घर के बाहर जमीन पर बैठे दो बच्चों के पास रेंगते हुए पहुंचा विशालकाय अजगर, फिर जो हुआ… देखें Viral Video
दो बच्चों के पास पहुंचा विशालकाय अजगर (Photo Credits: X)

Python Viral Video: दुनिया भर में पाए जाने वाले सांपों की प्रजातियों में कई बेहद खतरनाक और जहरीली होती हैं, जबकि कई प्रजातियां भले ही जहरीली ना हो, लेकिन वो बेहद घातक होती हैं. यही वजह है कि सांप और अजगर जैसे जीवों से दूर रहने में ही लोग अपनी भलाई समझते हैं, जबकि कई जगहों पर खतरनाक सांपों को पालतू बनाकर भी रखा जाता है और लोग बेखौफ अंदाज में सांपों के साथ खिलवाड़ करते दिखते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक घर के बाहर दो बच्चे जमीन पर बैठे दिखाई देते हैं, तभी वहां पर धीरे-धीरे रेंगते हुए एक विशालकाय अजगर (Giant Python) पहुंच जाता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस बीच इंडोनेशिया में. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 7.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह अजगर है या एनाकोंडा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बच्चे इसके प्रति इतने लापरवाह क्यों हैं? यह भी पढ़ें: Bulandshahr: 15 फुट के विशाल अजगर को ले जाते दिखे बच्चे, रील और सेल्फी लेते लोगों का उमड़ा हुजूम- देखें वायरल वीडियो

दो बच्चों के पास रेंगते हुए पहुंचा विशालकाय अजगर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर के बाहर दो बच्चे जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, तभी वहां पर रेंगते हुए एक अजगर आ जाता है. यह विशालकाय अजगर धीरे-धीरे दोनों बच्चों की तरफ बढ़ता है, लेकिन यहां हैरत की बात तो यह है कि अजगर से डरकर भागने के बजाय बच्चे वहीं बैठे रहते हैं और जब अजगर बच्चे के पास पहुंच जाता है तो बच्चा बिना डरे उसे छूने लगता है. वीडियो इंडोनेशिया के किसी क्षेत्र का बताया जा रहा है.