विशालकाय अजगर ने तोते पर किया अटैक, पक्षी को बेरहमी से जकड़कर बनाया अपना शिकार (View Pics)
अजगर ने तोते को बनाया शिकार (Photo Credits: Facebook)

Python Viral Pics: अजगर (Python) भले ही जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन वो अपने विशालकाय शरीर से शिकार को जकड़ लेते हैं और उसे मौत के घाट उतार के ही दम लेते हैं. शिकारी अजगर द्वारा शिकार किए जाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Pics) हो रही हैं, जिनमें एक विशालकाय अजगर (Giant Python) हवा में उल्टा लटकते हुए तोते को अपना शिकार बना रहा है. इस घटना की तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स 24/7 (Sunshine Coast Snake Catchers 24/7) के स्टुअर्ट मैकेंजी (Stuart McKenzie) ने इन तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट किया है.

तस्वीरों में कारपेट पायथन यानी कालीन अजगर छत से उल्टा लटकता दिख रहा है और उसने एक पक्षी को बेरहमी से जकड़ रखा है. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- सांप हमारे पर्यावरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, कृपया उन्हें वो सम्मान दें, जिसके वो हकदार हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- प्रकृति सबसे बेहतरीन है और रेनबो लॉरिकेट्स की कोई कमी नहीं है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- सांप को सहारा, मुझे नहीं लगता कि यह आसान कैच होता. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: आराम से बेड पर सो रहा था शख्स, तभी वहां पहुंच गया पीले रंग का विशालकाय सांप और फिर...

देखें पोस्ट-

बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलिया में लगभग हर जगह कालीन अजगर पाए जाते हैं, इन अजगरों को सनशाइन कोस्ट पर पाए जाने वाले विशालकाय सांपों में से एक माना जाता है, जिनकी लंबाई 11 फीट तक होती है. हालांकि कुछ मामलों में उनकी लंबाई 13 फीट तक हो सकती है. इस प्रजाति के अजगर अक्सर भोजन या आश्रय की तलाश में रिहायशी इलाकों में चले जाते हैं. ये सांप जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन वो काफी मजबूत होते हैं और अपने शिकार को तब तक मजबूती से जकड़कर रखते हैं, जब तक कि उसकी मौत न हो जाए.