Python attack Cow’s Calf: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर कब क्या देखने को मिल जाए, यह कहना वाकई काफी मुश्किल है. इंटरनेट की इस दुनिया में जंगली जानवरों (Wild Animals) और जीव-जंतुओं से जुड़े रोमांचक वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं. कई वीडियोज को जहां देखकर दिल खुश हो जाता है तो वहीं कई वीडियो हमें हैरत में भी डाल देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर (Giant Python) को एक गाय के बछड़े (Cow's Calf) पर पीछे से हमला करते हुए देखा जा सकता है. बाड़ के सहारे आराम से खड़े गाय के बछड़े पर घात लगाए अजगर के हमले के इस वीडियो को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix and wild_animal_pix नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें खुले मैदान में कई पालतू जानवर यहां से वहां टहलते नजर आ रहे हैं, लेकिन विशालकाय अजगर अकेले शांति से खड़े गाय के बछड़े को ही अपना निशाना बनाता है. यह भी पढ़ें: Python Viral Video: अजगर के साथ खिलवाड़ कर रहा था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा… देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है है कि एक अजगर शिकार की तलाश में घूम रहा है और तभी उसकी नजर गाय के बछड़े पर पड़ती है. अजगर चुपचाप गाय के बछड़े के पास पहुंचता है और इसकी गर्दन के निचले हिस्से को अपने मुंह से दबोच लेता है. काफी कोशिशों के बाद भी बछड़ा अजगर की पकड़ से खुद को नहीं छुड़ा पाता है और छटपटाते हुए यहां से वहां भागने लगता है. अजगर उसे खींचकर जंगल की तरफ ले जाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.