Ghaziabad: इंदिरापुरम में घर पर गिरी बिजली, नाबालिग लड़की की मौत, खौफनाक लम्हे का वीडियो हुआ वायरल
घर पर गिरी आकाशीय बिजली (Photo Credits: X)

Lightning Strikes Viral Video: गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) के मकनपुर गांव (Makanpur Village) में दुखद घटना उस वक्त घटी, जब एक घर पर बिजली गिरी (Lightning Strikes) और आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. बिजली गिरने का भयावह वीडियो अब प्रकृति की अप्रत्याशितता और विनाशकारी परिणामों की याद दिलाने के रूप में व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है. वायरल वीडियो में उस खौफनाक लम्हे को देखा जा सकता है, जब घर पर बिजली गिरती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- गाजियाबाद के इंदिरापुरम में मकनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची की मौत और दो लोगों के घायल होने की सूचना के बाद बिजली गिरने का वीडियो हो रहा वायरल... यह भी पढ़ें: बिहार में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, 15 लोगों की मौत, CM ने मुआवजे का किया ऐलान

इंदिरापुरम के एक घर पर गिरी बिजली

आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग लड़की की मौत