Funny Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए देखा जाता है. कई लोग चलती ट्रेन में स्टंट करते हैं तो कई लोग बाइक या कार में सफर के दौरान स्टंट करते हैं, जबकि कई लोग खतरों के खिलाड़ी बनकर खतरनाक जगहों पर भी स्टंट करने से बाज नहीं आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेगिस्तान में बाइक पर सवार शख्स स्टंट करने लगता है, लेकिन तभी पीछे बैठी पापा की परी उछलकर हवा में जा उड़ती है. इस नजारे को देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
रेगिस्तानी राइडर के इस स्टंट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे न सिर्फ लोग बार-बार देख रहे हैं, बल्कि ठहाके लगाकर हंसने पर भी मजबूर हो रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाभी तो कबूतर हो रही है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- पापा की परी उड़ गई. यह भी पढ़ें: Bike Stunt Video: मासूम बच्चे को बाइक पर बैठाकर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप!
हवा में जा उड़ी पापा की परी
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेगिस्तान में रेत के बीच एक बाइकर जबरदस्त अंदाज में स्टंट करता है, लेकिन जब वो स्टंट करता है तो अगले ही पल ऐसा कुछ हो जाता है, जिसे देखकर हंसी छूट रही है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से शख्स स्टंट करने के लिए बाइक को उछालता है, लेकिन तभी पीछे दुपट्टा ओढ़े महिला के भेष में बैठा शख्स हवा में उछल जाता है और धड़ाम से रेत पर जाकर गिर जाता है.