पलक झपकते ही सफेद चूहे को जिंदा निगल गया मेंढक, Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप
सफेद चूहे को निगल गया मेंढक (Photo Credits: YouTube)

Frog vs Rat Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जंगल के जीवन से जुड़े हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें एक जीव खुद को जिंदा रखने के लिए दूसरे जीव का शिकार करता नजर आता है. इन सबके बीच कभी-कभी ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में एक मेंढक का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो न सिर्फ सफेद चूहे पर अटैक करता है, बल्कि पलक झपकते ही उसे जिंदा निगल भी लेता है. मेंढक का ऐसा रूप शायद ही पहले कभी किसी ने देखा होगा, इसलिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

इस वीडियो को Mr.CrazyFrog नाम के चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है. वीडियो में एक मेंढक सफेद रंग के चूहे पर हमला करता है और देखते ही देखते पल भर में चूहे को जिंदा निगल जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मेंढक बार-बार चूहे पर अटैक करता है, जबकि चूहा अपनी जान बचाने के लिए भागने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वो मेंढक के चंगुल से निकल नहीं पाता है. यह भी पढ़ें: Frog Rides a Snake: विशालकाय अजगर की सवारी करता दिखा मेंढक, देखें भयानक वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मेंढक चूहे को बेरहमी से दबोच लेता है, जबकि चूहा पूरी जान लगाकर उससे बचने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम हो जाती है और वो आखिर में मेंढक का भोजन बन जाता है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस नजारे को रिकॉर्ड करने वाले की जमकर क्लास लगाई है, क्योंकि वो चूहे की मदद करने के बजाय वीडियो रिकॉर्ड करता रहा.