
चीन के एक झील में तैरती हुई एक ऐसी मछली देखी गई है, जिसका चेहरा हुबहू इंसानों जैसा है. इस बात का आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यही सच है. ये मामला चीन के एक कुनमिंग में मियाओ गाँव का है जहां घूमने गई महिला इस मछली को देखकर हैरान रह गई. महिला ने इस तैरती हुई मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में मछली का चेहरा हुबहू इंसानों की तरह दिखाई दे रहा है. वीडियो में उसके आंख, नाक और मुंह इंसानों की तरह दिखाई दे रहे हैं. मछली पानी की सतह पर तैरती है, अपना सिर बाहर निकालती है और पानी पीती है. इस दौरान महिला उसका वीडियो बना लेती है. मछली किनारे पर आकर फिर से पानी के अंदर चली जाती है.
इस वीडियो को पहले चीनी सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर शेयर किया गया था, अब यह हर जगह वायरल हो रहा है. चीन में इंसानों जैसी शक्ल के जानवर मिलने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी यहां इंसानी चेहरे वाली मकड़ी दिखाई दे चुकी है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
देखें वायरल वीडियो:
This fish has human face 😬😬😬😬😬 pic.twitter.com/tlQvRHMoFB
— lovepower (@fun4laugh2) November 10, 2019
यह भी पढ़ें: चीन में दिखी इंसानी चेहरे वाली अनोखी मकड़ी, देखें वायरल वीडियो
शेयर होने के बाद से इस वीडियो को अब तक 24 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, इस पर ढाई सौ से भी ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि ये टॉय फिश है.