Coronavirus: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने दुनिया भर के तमाम देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसके प्रकोप से बचने के लिए कई देशों को लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाना पड़ा है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन है, बावजूद इसके यहां कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें जनता से लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीतने के लिए लोगों को जागरूक करने के हर तरीके अपनाए जा रहे हैं. कहीं पुलिस कोरोना हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूक करती दिख रही है तो कहीं कोरोना वायरस की तरह पेंट घोडे पर सवार होकर पुलिस जन जागरूकता का संदेश फैला रही है.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक पुलिसकर्मी ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है, जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर मारुति शंकर को कुरनूल जिले के पयापिली शहर में घोड़े (Horse) की सवारी करते देखा गया, लेकिन देखने में यह घोड़ा कोई आम घोड़ा नहीं लग रहा, बल्कि इसे कोविड-19 की तरह पेंट किया गया है. यह भी पढ़ें: Corona Helmet: चेन्नई में कोरोना हेलमेट पहनकर पुलिस कर रही है लोगों को जागरूक, आर्टिस्ट गौतम ने किया है तैयार
देखें तस्वीर-
Andhra Pradesh: Sub Inspector Maruti Sankar, Peapally Mandal, Kurnool district rides a horse painted with images of #COVID19 virus, to create awareness among the public about the pandemic pic.twitter.com/xIFsktWahG
— ANI (@ANI) March 31, 2020
गौरतलब है कि इस घोड़े के पूरे शरीर को कोरोना वायरस की तरह पेंट किया गया है, जिस पर सवार होकर ये पुलिस अधिकारी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. कोरोना की तरह पेंट घोड़े पर सवार इस पुलिस अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के उनके इस अनोखे तरीके की लोग जमकर सराहना भी कर रहे हैं.