Tigers Fight Viral Video: अपनी जबरदस्त ताकत, फुर्तीलेपन और शिकार करने के अंदाज के चलते शेर (Lion) और बाघ (Tiger) जैसे खूंखार शिकारी जानवर पूरे जंगल में अपनी हुकूमत चलाते हैं. इनकी दहाड़ को सुनकर जंगल के बाकी जानवरों की हालत खराब हो जाती है. भले ही शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन बाघ उनके मुकाबले में बिल्कुल भी कम नहीं होते हैं. यही वजह है कि कई बार वर्चस्व को लेकर जंगल के इन खूंखार जानवरों के बीच भी जंग छिड़ जाती है, लेकिन क्या आपने कभी दो बाघों (Tigers) को दुश्मन की तरह एक-दूसरे के साथ लड़ते (Fight) हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर वर्चस्व के लिए दो बाघों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है.
इस वीडियो @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कैमरामैन को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 24.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: राजस्थान के रणथंभौर में शिकार को मुंह में लेकर घूमता दिखा बाघ, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
The cameraman couldn't believe his eyes pic.twitter.com/rxBjGgg00r
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) January 29, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाघ अपने नुकीले पंजों से बेहद खतरनाक अंदाज में एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही एक-दूसरे के खून के प्यासे दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों बाघ एक-दूसरे की ओर तेजी से दौड़ते हैं, फिर पंजों से लड़ने लगते हैं. हालांकि वीडियो के अंत तक यह समझ नहीं आता है कि कौन किस पर भारी पड़ा, लेकिन बाघों की लड़ाई का यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है.