युवती ने धारदार हथियार लेकर एक्स-बॉयफ्रेंड के घर पर बोला धावा, कपड़े उतरवाएं और फिर....
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Youtube)

मोंटाना में एक महिला पर धारदार हथियार लेकर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के घर में घुसने और उसके साथ जबरन सेक्स करने का इलजाम लगा है. 19 साल की समांथा रे पर इलजाम है कि वह अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के घर में उस वक्त जबरदस्ती घुसी जब वह घर में नहीं था. जब वह घर लौटा तो समांथा ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को धारदार हथियार दिखाकर डराया. उसने एक्स-बॉयफ्रेंड को जबरदस्ती कपड़े उतारने को कहा और उसके साथ सेक्स किया. पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया की उसने डर के चलते वह सब किया जो समंथा ने उससे करने को कहा. उसने कहा कि यदि वह उस समय वैसा नहीं करता जो वो कह रही थी तो शायद उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड हमला कर देती.

पीड़ित की शिकायत के अनुसार पहले समांथा ने उससे कपड़े उतरवाएं फिर अपनी पैंट उतारी और जबरन संबंध बनाने को कहा. जब पीड़ित ने उसे रोकने की कोशिश की तो समांथा ने उसके हाथ पर कांटा और फिर संबंध बनाने लगी.

संबंध बनाने के बाद सामंथा रे बिना कपड़ों के पीड़ित के बेड पर बैठ गई. इस दौरान उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उसकी तस्वीर निकाल ली जो बाद में उसने पुलिस को सबूत के तौर पर सौंप दी. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस बीच पीड़ित ने 911 डायल कर पुलिस को बुला लिया.

पुलिस जब घर पर पहुंची तो सामंथा ने उन्हें बताया कि उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उसे जबरदस्ती किडनैप कर लिया था. पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उसपर धारधार हथियार रखने, डकैती और हमले का मामला दर्ज किया.