वाहन की चपेट में आकर मादा लंगूर ने तोड़ा दम, मां के शव से लिपट कर रोता-बिलखता दिखा बच्चा (Watch Viral Video)
मां के शव से लिपटकर रोता नन्हा लंगूर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: एक मां अपने बच्चे (Child) के लिए उसकी पूरी दुनिया होती है, क्योंकि वो अपने बच्चे की सलामती के लिए हर मुसीबत का डटकर सामना करती है, लेकिन जब बच्चे की मां इस दुनिया से चली जाती है तो उसकी दुनिया पूरी तरह से वीरान हो जाती है. चाहे इंसान हो या जानवर, दुनिया का हर बच्चा अपनी मां से बेहद प्यार करता है और उससे अलग होने की कल्पना भी नहीं कर सकता. खासकर, अगर बच्चा छोटा हो और उसकी मां उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली जाए तो वो खुद को संभाल नहीं पाता है. इसी कड़ी में एक भावुक करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वाहन से टक्कर लगने पर मौके पर ही मां लंगूर (Mother Langur) की मौत हो जाती है, जिसके बाद बच्चा (Baby Langur) उसकी डेड बॉडी से लिपटकर रोता-बिलखता है और उसे जगाने की कोशिश करता है.

भावुक करने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यह मुझे लंबे समय तक दर्द देगा. असम में सड़क पर एक सुनहरे लंगूर की हत्या कर दी गई. बच्चा अभी भी उसकी गोद में है, उसे पता नहीं कि उसके साथ क्या हुआ है. मुझे सूचित किया गया है कि बच्चे को बचाने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Monkey Hanged to Death: दिल्ली में बेजुबान के साथ क्रूरता, बंदर को फांसी के फंदे पर लटकाया, VIDEO वायरल

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 192.3k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मारी गई मां को बच्चा उठाने की कोशिश कर रहा है. वो अपनी मां की डेड बॉडी से लिपटकर रोता-बिलखता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि असम के बोंगाईगांव जिले के काकोइजाना इलाके में मादा लंगूर और उसका बच्चा भोजन की तलाश में पेड़ से नीचे उतरे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने मादा लंगूर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.