Fact Check: अमेरिका में कपड़े चुराने के आरोप में भारतीय महिला अनन्या अलवानी गिरफ्तार? चोरी करते पकड़ी गई मैक्सिकन महिला का वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल

एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय महिला अमेरिका में कपड़े चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई. एक्स यूज़र ने यह भी आरोप लगाया कि अनन्या अलवानी नाम की इस भारतीय महिला ने अपने टॉप के नीचे 1 लाख रुपये से ज़्यादा के कपड़े ठूंस लिए थे...

फर्जी पोस्ट का स्क्रीनशॉर्ट (Photo: X|@Article19_India)

मुंबई, 17 जुलाई: एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय महिला अमेरिका में कपड़े चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई. एक्स यूज़र ने यह भी आरोप लगाया कि अनन्या अलवानी नाम की इस भारतीय महिला ने अपने टॉप के नीचे 1 लाख रुपये से ज़्यादा के कपड़े ठूंस लिए थे. आगे दावा किया गया है कि अनन्या उर्फ़ जिमिशा अपने परिवार से मिलने अमेरिका गई थीं. वह अमेरिका के एक स्टोर से कपड़े चुराते हुए कैमरे में कैद हो गईं. यह भी पढ़ें: VIDEO: भारतीय महिला ने अमेरिका के शॉपिंग स्टोर से की ₹1 लाख की चोरी, पकड़े जाने पर बोली, 'मैं सामान के पैसे दे दूंगी'

वायरल क्लिप में, एक स्टोर के कर्मचारी इलिनोइस के एक स्टोर से कथित तौर पर कपड़े चुराने के आरोप में एक महिला को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह भारतीय है. वायरल वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि अधिकारी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करते समय महिला अपने टॉप के नीचे से चोरी किए हुए कपड़े निकाल रही है. आगे आरोप लगाया गया है कि कपड़ों की दुकान के कर्मचारियों ने कैमरे में अनन्या को चोरी करते हुए देख लिया था. इसके बाद, उन्होंने उसका पीछा किया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

चोरी करते हुए पकड़ी गई मैक्सिकन महिला का वीडियो अनन्या अलवानी की गिरफ़्तारी से जोड़कर ग़लत बताया गया

क्या वीडियो में दिख रही महिला वास्तव में एक भारतीय महिला है, जिसे अमेरिका में दुकान से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

मैक्सिकन महिला का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया

वीडियो के फैक्ट चेक से पता चला कि अनन्या अलवानी नाम की एक भारतीय महिला को अमेरिका के इलिनोइस स्थित एक टारगेट स्टोर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कथित वीडियो मेक्सिको का है और वास्तविक घटना का नहीं है. यह भी पता चला कि यह वीडियो मेक्सिको के कॉपेल स्टोर का था, न कि अमेरिका में अनन्या अलवानी द्वारा की गई चोरी का असली फुटेज. वायरल क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. इसमें एक मैक्सिकन महिला को कपड़े चुराते हुए पकड़ा गया है, न कि किसी भारतीय महिला को, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

हालांकि, अमेरिका के इलिनोइस राज्य स्थित एक टारगेट स्टोर से 1300 अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में अनन्या अलवानी उर्फ जिमिशा अवलानी नाम की एक भारतीय महिला की गिरफ्तारी की खबर विश्वसनीय है. अधिकारियों द्वारा साझा की गई अनन्या अलवानी की तस्वीर से भी इसकी पुष्टि हुई. हालांकि, जिस वायरल क्लिप को दुकान में चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गई एक भारतीय महिला के नाम से गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, वह मेक्सिको के एक कॉपेल स्टोर की है.

Share Now

\