प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra MOdi) ने 3 अप्रैल को देशवासियों से अपील की थी कि सभी रविवार 5 अप्रैल को कोरोनो वायरस के खिलाफ देश की एकजुटता दिखाने के लिए रात 9 बजे अपने घरों की लाइट्स बंद करके अपनी बालकनी या छतों में 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाईट जलाएंगे. पीएम मोदी की इस अपील का असर भी दिखा. देशवासियों से रत 9 बजे लाइट्स बंद कर दीया, मोमबत्ती आदि जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. आम जनता से लेकर बड़े स्टार्स और सेलिब्रिटीज भी इसमें शामिल हुए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की अपील के बाद ब्राजील के लोगों ने 4 अप्रैल की रात अपने घरों की लाइट्स बंद कर दी और मोबाइल फ्लैश लाइट और टॉर्च जलाए.
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का संबोधन ब्राजील में प्रसारित किया गया था. जिसके बाद ब्राजील के लोगों ने अपने घरों की लाइट्स बंद कर दी और टॉर्च जलाया. ब्राजील के लोगों ने भी जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या WHO ने भारत में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए जारी किया है सर्कुलर, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज का सच.
हालांकि, यह वीडियो जो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ब्राजील के लोगों ने पीएम मोदी की अपील के बाद ऐसा किया. यह पुराना फुटेज है. इंडिया टुडे के अनुसार, "Janielly Araujo" नाम के एक ब्राजीलियाई यूजर ने यह वीडियो 24 मार्च अपलोड किया था. वीडियो को 86,000 से अधिक बार शेयर किया गया है.
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को यह आंकड़ा 4000 के पार चला गया. अब तक 100 से अधिक लोगों की इस जानलेवा वायरस के मौत हो चुकी है. वहीं लगभग 300 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा.
Fact check
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर ब्राजील के लोगों ने भी अपने घरों के लाइट्स बंद कर मोबाइल की फ्लैश लाइट और टॉर्च जलाए.
यह वीडियो पुराना है. इसका पीएम मोदी की अपील से कोई संबंध नहीं है.