देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण लॉकडाउन है, जिसके चलते कई बार लोग गलत खबर और अफवाहों को बढ़ावा दे रहें हैं. अब हालही में ऐसी भी खबर आ रही है कि मई महीने में कुल 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे? आपको बता दें कि ऐसा नहीं होगा. मीडिया में ऐसी कई ख़बरें आई है कि बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेगा, जबकि जांच के बाद इस खबर को गलत साबित किया गया. महीने में इन दिनों के लिए सार्वजनिक और निजी कोई भी बैंक बंद नहीं रहेंगे. जानें इस पूरी खबर की सच्चाई:-
अफवाह:- आने वाले महीने में बौद्ध पूर्णिमा (Buddh Purnima) 7 मई, रबींद्रनाथ टैगोर जयंती (Rabindranath Tagore Jayanti) 8 मई, शब-ए-कदर (Shab-e-Qadar) 21 मई, जमात-उल-विदा (Jamaat-ul-Wida) 22 मई और ईद अल-फ्रित्र (Eid al-Fitr) 25 मई जैसे इन त्योंहारों के कारण कुछ शहरों और राज्यों में 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. मिली खबरों के अनुसार 1 मई को मजदूर दिवस, चार रविवार और 2 गैर-कामकाजी शनिवार के साथ इस महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.
पड़ताल:- देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य बैंक- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) द्वारा जारी किए गए साल के कैलेंडर के अनुसार रिपोर्ट्स को झूठा पाया गया. कैलंडर के अनुसार इस महीने बैंकिंग क्षेत्र में ऑफ-डे की संख्या कम है.
PNB कैलंडर
A for Apple
B for Banks
F for #FakeNewsAlert
M for Media
....reporting that Banks will be closed #13Days in May. Which is Fake.
Plz check Bank Calendar 2020. pic.twitter.com/Ig2wFZGvxC
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) April 28, 2020
13-डे बैंक की छुट्टी की रिपोर्ट मिली 'नकली'
Editor- TRP gng Down, Need Breaking News.
Reporter- 100 Deaths due to Corona
Edi.- No something exciting.
Repo.- Economy on 45 yrs Low.
Edi.- No Something explosive.
Repo.- Banks will remain Closed #13Days in May.
Editor- PROMOTED!#FakeNewsAlert
Banks are not closed 13 Days. pic.twitter.com/mQcHGUxq0q
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) April 28, 2020
देश के सभी हिस्सों में कोरोना वायरस होने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति के बीच, बैंक सीमित संख्या में घंटों तक काम कर रहे हैं. शाखाएं 10 से 2 बजे के बीच अधिकांश क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए खुली हैं. हालांकि, राष्ट्र के सभी हिस्सों में एटीएम (ATM) मशीनों को आवश्यक सेवाओं और कामकाज के तहत चौबीसों घंटे खोला गया है.
Fact check
मई 2020 में 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे
फेक न्यूज PNB द्वारा जारी कैलेंडर इस रिपोर्ट का खंडन करता है