Fact Check: कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन तरह- तरह की खबरें वायरल हो रही हैं. वायरल खबरों में कभी-कभी कुछ खबरें सच होती हैं, जबकि ज्यादातर खबरें फेक होती हैं, जो लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर देती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों पर भरोसा करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि हमें यह नहीं पता होता है कि कौन सी खबर सच है और कौन सी झूठ? इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर NTA द्वारा NEET 2021 एग्जाम पैटर्न जारी करने को लेकर एक खबर वायरल हुई है. इस वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि NTA ने NEET 2021 एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है. हालांकि यह खबर फेक है.
वायरल खबर में दावा किया गया है कि NTA ने NEET 2021 एग्जाम पैटर्न को जारी कर दिया गया है, लेकिन जब पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर की पड़ताल की तो पाया कि यह खबर फेक है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. पीआईबी की तरफ से कहा गया है कि नीट 2021 एग्जाम पैटर्न NTA ने जारी नहीं किया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एग्जाम पैटर्न फेक है, इसलिए छात्र ऐसी खबरों पर भरोसा ना करें. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या NTA ने NEET- UG परीक्षा को अगस्त तक कर दिया है स्थगित? PIB से जानें इस WhatsApp वायरल मैसेज का सच
PIB Fact Check:
Several posts claiming that @DG_NTA has released the exam pattern of #NEET2021 are doing the rounds on social media#PIBFactCheck: This exam pattern is #Fake & not released by NTA.
For updates, visit the NTA's official website: https://t.co/rUhCOSavc2 pic.twitter.com/zLz8Aw7CcF
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 22, 2021
बता दे सोशल मीडिया पर इस तरह की कई खबरें आए दिन वायरल होती रहती है. ऐसे में इस तरह ही खबरों की सत्यता के बारे में जानना बेहद जरूरी है. खबरों की प्रामाणिकता या सत्यता का पता लगाने के बाद ही ऐसी खबरों को किसी के साथ शेयर करें, ताकि किसी तरह की फेक खबर लोगों तक ना फैल पाए. लेटेस्टली मीडिया भी आपसे अनुरोध करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल या शेयर की गई खबर की सत्यता जब तक आप खुद जांच और परख ना लें, तब तक इस तरह की खबर किसी से भी ना शेयर करें.
Fact check
कई वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि एनटीए ने NEET 2021 के एग्जाम पैटर्न को जारी कर दिया है.
यह परीक्षा पैटर्न फेक है और एनटीए द्वारा जारी नहीं किया गया है.