कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया है. कई देश लॉकडउन हो गए हैं और लोग अपनी ही सुरक्षा के लिए अपने-अपने घरों में हैं. ऐसे में लोग किताबें पढ़कर, फिल्में या वेब सीरीज़ देखकर अपना वक्त बिता रहे हैं. इसी बीच 'Quarantine and chill' ट्रेंड हो रहा है, जिसमें लोग अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्में या वेब सीरीज़ देख रहे हैं. 2018 में आए नेटफ्लिक्स ( Netflix) के सीरीज़ 'My Secret Terrius' ने सबके होश उड़ा दिए हैं, लेकिन इसकी वजह कुछ और ही है. इस कोरियन वेब सीरीज़ में एक एपिसोड है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस को इंसान ने बनाया है. सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का वीडियो वायरल हो गया है और लोग कह रहे हैं कि इस वेब सीरीज़ ने बहुत पहले ही कोरोना वायरस की भविष्यवाणी कर दी थी. हालांकि यह सच नहीं है. जानें क्या है इसकी सच्चाई...
इस वीडियो में एक डॉक्टर कहती है कि इस वायरस को इंसान ने बनाया है और किसी ने इसका मृत्यु दर 20% से 50% कर दिया है. डॉक्टर आगे कहती है कि MERS और SARS के जीन में यह है, जिसकी वजह से इसके संपर्क में आने से इंसान 5 मिनट के अंदर मर जाएगा. वीडियो में आगे हम यह भी देखते हैं कि सीरीज़ के किरदार कैसे पता लगाते हैं कि यह बायोकेमिकल आतंकी हमला है.
यह वीडियो हो रहा है वायरल...
In the drama My Secret Terrius that was released in 2018 (UNIQ's sungjoo was among the cast) they talked in details about the corona virus.... I had goosebumps... pic.twitter.com/nuQ3UYZlMR
— 🦄 (@eoeoes) March 18, 2020
लोगों को सीरीज़ का यह एपिसोड तो काफी पसंद आ रहा है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इसकी भविष्यवाणी किसी ने नहीं की थी कि कोरोना वायरस 2020 में दुनिय को हिला कर रख देगा. साथ ही वायरस के संपर्क में आने के 5 मिनट के अंदर ही किसी शख्स की मौत नहीं होती. हालांकि दुनिया भर में इससे कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन कई लोग ठीक भी हो रहे हैं. इसलिए इस वेब सीरीज़ के इस एपिसोड को हम सच न मानकर कल्पना पर आधारित ही मानेंगे.
आपको बता दें कि अभी भर में कोरोना वायरस के 5 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस हैं और इससे 24 हज़ार लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं भारत में 724 कंफर्म केस हैं, जिसमें से 45 ठीक हो चुके हैं और 17 की मौत हो चुकी है.
Fact check
2018 में आए नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज़ 'My Secret Terrius' ने कोरोना वायरस की भविष्यवाणी कर दी थी.
किसी ने भी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी नहीं की थी. यह वेब सीरीज़ कल्पना पर आधारित है.