दुनिया भर में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामलों के बीच कई देशों को लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों का बाहर निकलना बिल्कुल मना है. कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर COVID-19 को लेकर कई तरह की खबरें, तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन दिनों लोग जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर पूरी तरह निर्भर हैं, लेकिन अगर सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां दी जाने लगे तो लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि रामायण के बाल कांड में बाल मिल रहा है. साथ भी यह भी कहा जा रहा है कि शिव पुराण में कोरोना वायरस का भी ज़िक्र है. इतना ही नहीं कुरान में भी बाल मिलने की खबरें आ रही हैं. तो क्या सच में ऐसा है ? क्या सच में रामायण के बाल कांड और कुरान में बाल मिल रहा और शिवपुराण में कोरोना वायरस का ज़िक्र है. आइए हम इसकी पड़ताल करते हैं...
बाल कांड में बाल मिलने का सच
इस समय लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह दहशत में हैं और इसके इलाज की तलाश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके इलाज को लेकर कई खबरें सामने आती हैं. इन दिनों रामायण के बाल कांड में जो बाल मिलने की कहानी सामने आ रही है, उसे लेकर कहा जा रहा है कि यह पवित्र बाल है और इसका पानी पीने से कोरोना वायरस ठीक होता है. आपको बता दें कि यह महज कोरी अफवाह है और आपको ऐसी बातों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए. ट्विटर पर कुछ यूज़र ट्वीट कर कह रहे हैं कि उन्हें रामायण में बाल मिला है. यह भी पढ़ें: Fact Check: कोरियन नेटफ्लिक्स सीरीज 'My Secret Terrius' ने 2018 में ही कर दी थी COVID-19 महामारी की भविष्यवाणी ? जानें क्या है सच
देखें ट्वीट...
सच्ची बात है। मैन अभी अभी रामायण खोल के बालकांड में देखा तो कई पन्नो की बीचो में बाल मिला है। pic.twitter.com/eRRCg6sr7P
— Roshan Singh (@RoshanS19501787) March 27, 2020
देखें एक और यूज़र का ट्वीट...
#चमत्कार हो रहा है ऐसा बोला जा रहहै
सभी अपनी #रामायण में बाल काण्ड में दो से चार तक महिन बाल निकलेगा
और #सुन्दरकांड में एक #सोने जैसा तार
जब ये सभी ने देखा उन सभी के निकले मैने सोचा अफवाह है जब मैने अपनी रामायण खोली बाल काण्ड और सुंदर काण्ड में बाकाई सब दंग रह गए pic.twitter.com/JyzBaqvHMw
— 🇮🇳हिन्दुस्तानी भोलेनाथ की अन्धभक्तिन🚩 (@PoojaThakur0) March 27, 2020
कुरान में मिल रहा बाल ?
रामायण के बाल कांड के कुरान में भी बाल मिलने की खबरें आ रही हैं. यह बात भी पूरी तरह से झूठ है और हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.
शिव पुराण में कोरोना वायरस का ज़िक्र ?
बाल कांड और कुरान में बाल मिलने के अलावा ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि शिवपुराण में कोरोना वायरस का ज़िक्र है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे शिवपुराण होने का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इसमें कोरोना वायरस से बचने का मंत्र भी है.
देखें ट्वीट...
कोरोनावायरस महामारी का उल्लेख शिवपुराण में वर्णित है। pic.twitter.com/EEFbmNGOsC
— Er A.C.Srivastava (@ErACsrivastava1) March 27, 2020
ऐसे दौर में आपको किसी भी तरह की अफवाह से बचना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि लोग किसी भी तरह की अफवाह या अंधविश्वास से बचें.
देखें पीएम मोदी की अपील...
🔴 Do not believe in rumours and superstitions
🔴 Do Not take any medicine without Doctor’s prescriptions pic.twitter.com/gtBNxBRfz8
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 24, 2020
आपको बता दें कि दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 549,222 पॉजिटिव केस हैं और 24,867 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं भारत में इसके 724 कंफर्म केस हैं, जिसमें से 18 की मौत हो चुकी है और 45 लोग ठीक हो गए हैं.
Fact check
रामायण के बाल कांड और कुरान में बाल मिल रहा है, जिसका पानी पीने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है. वहीं शिवपुराण में कोरोना वायरस का ज़िक्र है और इससे बचने का मंत्र भी है.
यह खबरें झूठी हैं और कोरोना वायरस को लेकर आपको किसी भी अफवाह या अंधविश्वास पर ध्यान नहीं देना चाहिए.