गुवाहाटी: दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है तो वहीं इस घातक वायरस से जुड़ी फर्जी खबरें लोगों तक व्यापक तौर पर गलत जानकारियों के साथ भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. कोविड-19 महामारी के इस दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार फर्जी खबरें और मैसेजेस वायरल हो रहे हैं. इस बीच कुछ न्यूज पोर्टल्स और चैनलों ने यह खबर दिखाई थी कि गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने असम की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati) को रेड जोन (Red Zone) घोषित किया है. दरअसल, रेड जोन वाले इलाकों में कई तरह के प्रतिबंध लागू हैं और लॉकडाउन में उन इलाकों को बहुत कम छूट दी गई है. ऐसे में इस खबर ने गुवाहाटी के निवासियों में दहशत पैदा कर दी. खबर वायरल होने के बाद असम सकार (Assam Government) ने सफाई देते हुए गुवाहाटी को रेड जोन घोषित किए जाने की तमाम खबरों को फर्जी बताया है.
असम के प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) यानी पीआईबी (PIB) ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया है कि गुवाहाटी रेड जोन के अंतर्गत नहीं है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय हर जिले में कोरोना वायरस मामलों की संख्या के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन में विभाजित करता है. खासकर राजधानी गुवाहाटी सहित असम के किसी भी जिले को रेड जोन घोषित नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: असम के लोगों के इम्यून सिस्टम पर ICMR करेगा अध्ययन, क्योंकि उनमें नहीं मिले हैं कोविड-19 के मामले? PIB से जानें इस वायरल मैसेज में किए जा रहे दावे का सच
गुवाहाटी को रेड जोन घोषित नहीं किया गया है
Claim: MHA has declared Guwahati (& 6 other districts) as Red Zone.#FactCheck: #FakeNews@MoHFW_INDIA and not @HMOIndia, categorises districts under zones in relation to #Covid-19. Assam has no Red Zone District as of now. @guwahatiplus @NewsLiveGhy @PIBFactCheck @PIB_India pic.twitter.com/4OK7ZSnMcU
— PIB in Assam (@PIB_Guwahati) May 11, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी ने जब से दुनिया में अपने पैर पसारने शुरू किए थे, तभी से सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और जानकारियों की भरमार लगने लगी. आए दिन इंटरनेट पर फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं. ऐसे में लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाली हर चीज पर आंख बंद करके भरोसा न करें. कोरोना वायरस से जुड़ी सत्यापित खबरें और अपडेट पाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का आधिकारिक वेबसाइट mohfw.gov.in - या LatestLY.com पर जाएं.
Fact check
गृह मंत्रालय ने असम की राजधानी गुवाहाटी को रेड जोन घोषित किया है.
असम सरकार ने कहा गुवाहाटी को रेड जोन घोषित नहीं किया गया है.