Fact Check: सरकार ऑनलाइन क्लास के लिए सभी छात्रों को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रही है? जानें वायरल पोस्ट का सच
वायरल फर्जी पोस्ट, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर )

देश में जब से कोरोनावायरस महामारी आई है तब से बहुत सारी फर्जी खबरों की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है. जरुरी नहीं है जो भी इन्टरनेट पर हम पढ़ते है सब सच हो. इन्टरनेट पर एक और फर्जी न्यूज तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि, सरकार ऑनलाइन क्लास के लिए छात्रों को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रही है. ये पोस्ट व्हाट्सऐप पर वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा देश के प्रत्येक छात्र को 10GB इंटरनेट डेटा प्रदान किया जा रहा है ताकि वे महामारी के बीच अध्ययन कर सकें और परीक्षा दे सकें. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या दूरसंचार विभाग लॉकडाउन के चलते मोबाइल यूजर्स को 17 मई 2020 तक दे रहा है फ्री इंटरनेट? जानिए Whatsapp पर वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई

इस पोस्ट में लिखा है, “कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हो गए हैं और इसकी वजह से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त इंटरनेट (10GB प्रति दिन) प्रदान कर रही है. ताकि छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर सकें और इंटरनेट और ऑनलाइन कक्षाओं की मदद से परीक्षा भी दे सकें."इस खबर की सच्चाई पीआईबी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए बताई है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है और ये दावा फर्जी है.

देखें वायरल पोस्ट:

प्रेस सूचना ब्यूरो ने इंटरनेट पर वायरल गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए दिसंबर 2019 में फैक्ट चेक शाखा का शुभारंभ किया. इसका मुख्य उद्देश्य सरकार की नीतियों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित होने वाली योजनाओं से संबंधित गलत सूचना की पहचान करना है. सरकार बार -बार ऐसे फर्जी वायरल पोस्ट को शेयर न करने के लिएकहती है.