VIDEO: राजस्थान के बाड़मेर में एक मन को विचलित करनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक कलयुगी बेटे ने जमीन विवाद के चलते अपनी मां के खेत में ही बेरहमी से उसके पैर पकड़कर घसीटा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस ने बेटे, पत्नी और एक को हिरासत में लिया है. बुजुर्ग को हॉस्पिटल में एडमिट करने की जानकारी सामने आई है. ये घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव की है.
जानकारी के मुताबिक़ जमीन विवाद को लेकर ये मारपीट हुई है. खेत में ही बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां को घसीटा. इस पूरी घटना का जब उसकी बहने वीडियो बना रही थी तो आरोपी इनके पीछे भी दौड़ा और इनके साथ भी मारपीट की. वीडियो में देखा जा सकता है ,' बुजुर्ग मां जोर जोर से चिल्ला रही है. ये भी पढ़े:Rajasthan Shocker: राजस्थान के बाड़मेर में मानवता हुई शर्मसार! जेठानी ने देवरानी के बच्चे को खिलाया जहर, सामने आया रूह कंपा देने वाला VIDEO
बेटे ने मां के साथ की मारपीट
कलयुगी बेटे और बहू ने अपनी बुजुर्ग माँ के साथ की अमानवीय तरीके से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..@Barmer_Police @Igp_Jodhpur @PoliceRajasthan pic.twitter.com/JOyXzwplPe
— Ashok Rajpurohit (@BmrAshok) November 17, 2024
इस घटना में बुजुर्ग महिला का कहना है की सुबह बेटा और बहु खेत में ट्रैक्टर लेकर बुआई करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन महिला ने पहले ही खरीफ की फसल की बुआई कर रखी थी.जब महिला ने बेटे से बुआई करने के लिए मना किया तो बेटा भड़क गया और इसके बाद महिला से मारपीट की. इस घटना का वीडियो ट्विटर एक्स पर @BmrAshok नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.