Jalgaon Cyber Fraud: आएं दिन साइबर क्राइम के लोग शिकार हो रहे है. कभी डिजिटल अरेस्ट करके तो कभी कॉल पर अकाउंट नंबर मांगकर लोगों के साथ लाखों रूपए की धोखाधड़ी हो रही है. ऐसी ही और एक घटना जलगांव के जामनेर में सामने आई है. पिता के इलाज के लिए हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन के लिए इंटरनेट पर मोबाइल नंबर खोजना जामनेर के एक प्राइवेट ट्यूशन लेनेवाले प्रोफ़ेसर को महंगा पड़ गया. इस घटना में प्रोफ़ेसर विश्वेष बाविस्कर को 10 लाख रूपए की चपत लग गई.
जामनेर के प्रो. विश्वेश बाविस्कर के पिता प्रदीप बाविस्कर को छत्रपति संभाजीनगर के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाना था. ऐसे में नाम रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने इंटरनेट पर हॉस्पिटल का नंबर सर्च किया. इसके बाद डॉ. राकेश नाम के शख्स ने उनसे संपर्क किया . इसके बाद नाम रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें एक फाइल भेजी. इसके साथ ही बाविस्कर का बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर सीवीवी नंबर समेत सभी जानकारी इस शख्स ने ली. ये भी पढ़े:VIDEO: महाराष्ट्र चुनाव के बीच जलगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान 5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना और चांदी जब्त
इसके बाद बाविस्कर ने सभी जानकारी भरकर दी. बाद में उनके अकाउंट से 10 लाख रूपए निकाल लिए गए. ये बात समझ में आते ही बाविस्कर ने जलगांव के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.