Fact Check: 'पीएम मुद्रा योजना 2023' के तहत 20,55,000 रुपये का लोन दे रही सरकार? पीआईबी ने वायरल हो रही खबर का किया पर्दाफ़ाश
FAKE NEWS ( Photo Credit: Twitter)

"पीएम मुद्रा योजना" के तहत 20,55,000 रुपये का ऋण देने का दावा करने वाला एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मैसेज में कहा गया है कि पीएम मुद्रा योजना 2023 के तहत 20,55,000 रुपये मंजूर किए जाने के लिए तैयार हैं और नागरिकों को अपने मोबाइल नंबरों को सत्यापित करने और मिनटों में ऋण पात्रता जांच करने के लिए कहा रहा है. यह वायरल मैसेज फर्जी है. पीआईबी ने कहा कि यह मैसेज फर्जी है और लोगों से ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करने को कहा है. पीआईबी ने फर्जी खबर का पर्दाफाश करते हुए कहा, "अपने बैंकिंग/व्यक्तिगत विवरण साझा करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें." यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: नहीं, स्वीडन में नहीं हो रही है कोई सेक्स चैंपियनशिप

देखें ट्वीट: