एक वायरल मैसेज व्हाट्सएप (WhatsApp) पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसमे दावा किया गया है कि "गुड मॉर्निंग" मैसेज भेजने से आपके फोन के अंदर मौजूद आपका डाटा खतरे में पड़ सकता है. बताना चाहते है कि यह मैसेज काफी बड़ा है और इसमें कहा जा रहा है कि इस मैसेज को भेजने या रिसीव करने से आपके फोन का डाटा चोरी हो सकता है. यह मैसेज न सिर्फ व्हाट्सएप (WhatsApp) बल्कि अन्य सोशल मीडिया साइट ट्विटर, फेसबुक पर भी वायरल हुआ है. हालांकि वायरल मैसेज के फैक्ट चेक (Fact Check) करने पर इसकी सही जानकारी के बारें में पता चल सकेगा.
जांच करने के बाद पता चलता है कि लगातार वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फेक है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. जिसमे कहा गया कि गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Wishes) भेजने से आपके फोन का डाटा चोरी हो सकता है. मैसेज में आगे कहा गया है कि डेटा की चोरी से बचने का एकमात्र तरीका कस्टमाइज्ड मैसेज टाइप करना है. यह भी पढ़े-Fact Check: क्या PMC के साथ हो रहा है SVC बैंक का विलय? सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर बैंक ने दी सफाई
पढ़े वायरल मैसेज-
कुछ परेशान यूजर्स-
"Please do not send good morning wishes/messages". I swear at this point I'm going to throw my phone in the bin. pic.twitter.com/lqwyFXOXsj
— ghanaditian (@findingmalo) November 12, 2019
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फेक है इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इसलिए हम यूजर्स से अपील करते हैं कि वे इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड ना करें. जिससे लोग भ्रमित हो जायें. इसके साथ ही गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने या प्राप्त करने से आपके फोन में मौजूद डाटा को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.