![Fact Check: क्या PMC के साथ हो रहा है SVC बैंक का विलय? सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर बैंक ने दी सफाई Fact Check: क्या PMC के साथ हो रहा है SVC बैंक का विलय? सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर बैंक ने दी सफाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/2019-10-20-1-1-380x214.jpg)
शामराव विट्ठल सहकारी बैंक (SVC Bank) ने रविवार को स्पष्ट किया कि पीएमसी बैंक के साथ विलय की उनकी कोई योजना नहीं है. बैंक की तरफ से यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर उड़ रही उन अफवाहों के बाद आया जिनमें कहा जा रहा था कि एसवीसी बैंक का विलय पीएमसी बैंक के साथ किया जाएगा. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार पीएमसी बैंक का विलय अन्य बैंक में करने की सुविधा दे सकती है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एसवीसी बैंक और पीएमसी बैंक के विलय की झूठी खबरें फैलने लगी. सोशल मीडिया पर उड़ रही इन अफवाहों पर एसवीसी बैंक ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर सच्चाई बताई.
बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा, "सोशल मीडिया पर हमारे और पीएमसी बैंक के विलय की अफवाहें आई हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि ऐसे झूठे और आधारहीन बयानों पर ध्यान न दें. हम अपने जमाकर्ताओं, शेयरहोल्डर्स और स्टेकहोल्डर्स के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे."
SVC बैंक का ट्वीट-
— SVC Bank (@SVC_Bank) October 20, 2019
SVC बैंक की तरफ से दिए गए इस स्पष्टीकरण से बैंक के कई खाताधारकों को राहत मिलेगी, जो सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों से डर गए थे. बता दें कि पीएमसी बैंक में 4,355 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक पर कई पाबंदियां लगा दी हैं. PMC बैंक से पैसों को निकालने पर लगी पाबंदी से बैंक के ग्राहक परेशान हैं. खाताधारक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.