Fact Check: पैराग्लाइडिंग कर आने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड- जानें वायरल खबर की सच्चाई
पैराग्लाइडिंग दुल्हन (Photo Credits: The Fauxy)

Fact Check: देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर कोई अपनी शादी को कोई ख़ास बनाना चाहता है. ताकि उसे सालो-साल याद किया रखा जा सके. ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया पर एक खबर वायलर हुई हैं. खबर कुछ इस तरह से है, एक दुल्हन (Bride) पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के जरिए वेडिंग वेन्यू पर एंट्री लेने वाली थी, लेकिन वह दूसरे की शादी (Marries) में लैंड हो गई. इतना ही नहीं दुल्हन ने दूसरे दूल्हे से भी शादी कर ली. हालांकि, जब इस खबर की जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली, जानते हैं की वायरल खबर की सच्चाई क्या है.

दरअसल वायरल खबर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ग्वालियर में एक दुल्हन की एंट्री दूसरे की शादी वेन्यू में हो गई. जिसके बाद यह हुआ कि दुल्हन को दूसरे दूल्हे से शादी रचानी पड़ी, खबरों के मुताबकि, दुल्हन पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री ले रही थी और अपनी शादी के बदले वह दूसरे की शादी में लैंड हो गई. यह शादी चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपांश और रियल एस्टेट ऑब्जर्वर शीतल की थी. दोनों ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए हैशटैग #DeepShit भी बनाया था. दुल्हन शादी में परी बनकर पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री लेने वाली थी, जबकि दूल्हा दीपांश खनन मजदूर के रूप में तैयार था. यह खबर द फॉक्सी' नामक साइट पर वायलर हुई हैं. यह भी पढ़े: Fact Check: प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत बेटी की शादी के लिए BPL परिवारों को मिलेगा 50,000 रुपये? जाने सच

फेक ट्वीट:

ट्वीट:

प्लान ये था कि धरती पर एक परी आएगी जिससे शादी होगा. शीतल ने शादी से पहले इतने लंबे समय तक पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण लिया कि आखिरकार उन्होंने 5 साल से अपने लंबित इंटीरियर डिजाइनर कोर्स को छोड़ने और शादी के बाद पूरे समय पैराग्लाइडिंग शुरू करने का फैसला किया. शादी के दिन ग्वालियर के आसमान में हल्की हवा थी, लेकिन शीतल को गुरुत्वाकर्षण और अपने प्रशिक्षक पर पूरा भरोसा था. लेकिन, वह किसी और की शादी में पहुंच गई. शीतल किसी विदेशी शादी में सोमेश नाम के एक अजीब आदमी के सामने उतरी. 5 मिनट तक बहुत गंभीरता से विचार-मंथन करने के बाद शीतल ने सोमेश से शादी करने का फैसला किया.

किसी ने सोमेश की पसंद के बारे में नहीं पूछा.सोमेश को यह नहीं पता था कि शीतल एक असली परी नहीं है जब तक कि सभी रस्में पूरी नहीं हो जाती. लेकिन, जब इस मामले की जांच की तो सच्चाई कुछ और सामने आई. ग्वालियर में शादी को लेकर इस तरह की कोई घटना नहीं घटी और ना ही ऐसी कोई शादी हुई. ना तो किसी दुल्हन ने पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री ली और ना ही वह दूसरे की शादी में पहुंच कर किसी और दूल्हे से शादी रचाई. मतलब ये यह खबर झूठी थी और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज वायरल हो गई.