सांप का नाम सुनते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. धरती पर रेंगने वाला यह जीव इतना खतरनाक है कि इसकी कुछ बूंदें सैकड़ों लोगों की जान ले सकती हैं. जिन लोगों का दिन भर सापों से वास्ता होता है उन्हें मानना पड़ेगा कि वे उन्हें बिना किसी डर के बड़ी अच्छी तरह से हैंडल करते हैं, सांप जहरीला हो या बिना जहर वाला डरावने तो सभी होते हैं. इस दुनिया में बिना जहर और जहर वाले साँपों को मिलकर करीब 3 हजार प्रजातियां पायी जाती हैं. जिनकी त्वचा पर उनके स्थान और जलवायु के अनुसार चित्ते या निशान पाए जाते हैं.
आपने अब तक बहुत सारे किस्म के सांप देखें होंगे, लेकिन क्या आपने स्माइली इमोजी वाले सांप देखे हैं. आपको लगा रहा होगा कि हम नकली सनाप की बात कर रहे हैं, लेकिन हम नकली नहीं असली सांप की बात कर रहे हैं. अमेरिका के रहने वाले जस्टिन कोबिल्का (Justin Kobylka) ने अजगर प्रजाति के सांप की ऐसी ब्रीडिंग कराई है, जिसके अंडे से निकले सांप की त्वचा पर पीले और नारंगी रंग के स्माइली इमोजी बने हुए हैं. इस सांप की त्वचा पर तीन और पूंछ पर एक इमोजी बने हुए हैं. जस्टिन करना कुछ और चाहते थे लेकिन हो कुछ और ही हो गया. सोशल मीडिया पर इस अनोखे सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: बच्चों की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डालकर किंग कोबरा से भिड़ गई गिलहरी, Viral Video में देखे आगे क्या हुआ?
देखें वीडियो:
जस्टिन कोबिल्का के अनुसार उनके ब्रीडिंग करियर में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी सांप की त्वचा पर तीन इमोजी बने हुए हैं. जस्टिन ने इस इमोजी वाले सांप को 6 हजार डॉलर यानी करीब 4.37 लाख रुपये में बेच दिया है. रेसेसिव म्यूटेशन (Recessive mutation) (उत्परिवर्तन) के कारण इस सांप की त्वचा पर स्माइली इमोजी बने हैं. यह खास तरह का उत्परिवर्तन है, जो जंगल में नहीं बन सकता है.