एक सात साल की बच्ची को अपने सूंड से घसीटकर हाथी ने उसकी हत्या कर दी. चंपुआ फॉरेस्ट क्षेत्र के मुंडासाही में सिनी मुंडा कल रात अपने भाई गणेश और बहन रानी के साथ सो रही थी. तभी उनके घर के किनारे जानवरों के झुंड ने हमला कर दिया. हाथी ने दीवार के एक हिस्से को तोड़ दिया, अपनी सूंड से सोती हुई बच्ची को घर से निकाला और उसे कुचल दिया. खबरों के अनुसार गणेश और रानी दीवार की चपेट में आने के बाद बहुत गंभीर स्थिति में हैं क्योंकि दीवार उनके ऊपर गिर गई थी. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद वहां रहनेवाले निवासी देहसत में आ गए हैं. हाथी के हमले का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ओड़िशा में ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका हैं. आइए दिखाते हैं आपको वीडियो
अप्रैल महीने में अंगुल जिले में एक हाथी के पांच लोगों को रौंद दिया था. जिसके बाद ओडिशा राज्य में यह मौत का ताजा मामला है. अकेले हाथी ने घर की छत पर सो रहे परिवार के तीन लोगों पर हमला कर दिया था. खबरों के अनुसार उस रात उसने दो और लोगों पर हमला किया था.