Elephant Viral Video: धरती पर हाथियों (Elephants) को सबसे संवेदनशील और समझदार प्राणी माना गया है. जानवरों (Animals) में हाथियों का दिमाग सबसे तेज होता है और उनकी याददाश्त भी काफी बेहतर होती है. हाथियों की खासियत यह है कि वे झुंड में रहना पसंद करते हैं और कभी आपस में लड़ते-झगड़ते नहीं हैं. कहा जाता है कि झुंड में अगर किसी हाथी (Herd Of Elephants) की मृत्यु हो जाए तो सभी को बहुत दुख होता है. ये जितने विशाल होते हैं उनकी ताकत भी उतनी ही कमाल की होती है. हाथियों के ताकत को प्रदर्शित करने वाला एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी अपनी गजब की ताकत (Elephants Strength) दिखाते हुए एक विशाल पेड़ (Tree) को गिराता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हाथी की ताकत को देखकर हैरान न हों. करीब 14 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किए जाने के महज कुछ ही समय में 4.3K व्यूज मिल चुके हैं और यूजर्स इसे खासा पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: World Elephant Day 2020: दौड़ लगाता दिखा हाथियों का विशाल झुंड, विश्व हाथी दिवस पर वायरल हुआ इस अनोखी रेस का वीडियो (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Don’t be surprised by the strength of the elephant💪 pic.twitter.com/DtoectDCNA
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 6, 2020
वायरल हो रहे इस वीडियो में जंगल में एक हाथी दिखाई दे रहा है. वो एक पेड़ को अपनी सूंड से पकड़ता है और उसे गिराने की कोशिश करता है. कुछ देर तक हाथी अपनी सूंड से पूरी ताकत लगाकर पेड़ को गिराने का प्रयास करता है और आखिर वो कामयाब होता है. हाथी की ताकत के आगे पेड़ टिक नहीं पाता है और जमीन पर धराशायी हो जाता है. गजराज की इस गजब की ताकत को देख यूजर्स भी उसके कायल हो गए हैं.