Elephant Viral Video: हाथी ने अपनी सूंड से घर के किचन में जमकर मचाया उत्पात, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
किचन में हाथी ने मचाया उत्पात (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा व्यापक प्लेटफॉर्म है, जहां जंगली जानवरों के दिलचस्प वीडियोज की भरमार है. यही वजह है कि आए दिन इंटरनेट पर जानवरों के हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना अधिकांश लोग पसंद करते हैं. यूं तो आपने हाथियों (Elephants) के अनगिनत वीडियो देखे होंगे, जिनमें से कई आपको बेहद पसंद आए होंगे और कई वीडियो ऐसे भी रहे होंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी भी हुई होगी. इसी कड़ी में एक हाथी (Elephant) का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक हाथी न सिर्फ रिहायशी इलाके में दाखिल होता है, बल्कि वो अपनी सूंड की मदद से किचन में जमकर उत्पात भी मचाया है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ये हाथी बिल्कुल घर के सदस्य जैसा मालूम पड़ रहा है, जो जाने से पहले कबर्ड को बंद करना चाहता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 29.5K लोग देख चुके हैं और लोग इसे रीट्वीट भी कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये हाथी बहुत ही प्यारा है, लेकिन काफी गुस्से में दिख रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- हाथी अक्सर उत्पात मचाते दिखाई देते हैं. यह भी पढ़ें: Hungry Elephant Video: भूख मिटाने के लिए हाथी ने तोड़ी घर की दीवार, किचन में घुसकर किया कुछ ऐसा, देखें वीडिओ

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी किसी घर के बाहरी हिस्से से पहले किचन की खिड़की को तोड़ता है, फिर अपनी सूंड की मदद से किचन में खाने-पीने की चीजों को खोजने लगता है. ऐसा करते हुए वो किचन के भीतर की चीजों को तहस-नहस करने लगता है. हाथी किचन में अपनी सूंड से खाना  ढूंढते समय चीजों को गिराता है. हालांकि घर में मौजूद लोग हाथी को भगाने के लिए जोर से बर्तन को बजाते हैं, जबकि एक शख्स इस घटना को अपने कैमरे में कैद करने लगता है. हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी हाथी वहां से भागता नहीं है और जब हाथी जाने लगता है तो उससे पहले वो किचन में लगे कबर्ड को बंद करता हुआ दिखाई देता है.