
Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) को पारिवारिक जानवर माना जाता है, जो विशालकाय होने के साथ ही क्यूट और मिलनसार होते हैं. हाथियों से जुड़े कई दिल जीत लेने वाले वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं, जिनमें वो कभी अपनी शरारतों से तो कभी अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेते हैं. अगर हाथी (Elephant) इंसानों के दोस्त बन जाते हैं तो फिर उनके साथ खूबसूरत रिश्ते को अच्छी तरह से निभाना भी जानते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हाथी का दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अस्पताल में भर्ती अपने केयरटेकर (Caretaker) से मिलने के लिए हाथी पहुंचता है और घुटनों के बल बैठकर वो उससे अपना प्यार जाहिर करता है. इस दौरान उसकी मासूमियत देखते हैं.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक हाथी गांव के अस्पताल में अपने बुजुर्ग मानव साथी से मिलने आया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इंसान ने जरूर इस हाथी के साथ कुछ अच्छा किया होगा, क्योंकि इंसानों के साथ अगर आप कुछ अच्छा करो तो वो तुरंत भूल जाते हैं, लेकिन जानवर कभी नहीं भूलते. यह भी पढ़ें: Elephants Viral Video: ब्रह्मपुत्र नदी को एक साथ पार करता दिखा हाथियों का झुंड, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
अस्पताल में भर्ती केयरटेकर से मिलने पहुंचा हाथी
Elephant brought to hospital to say goodbye to his terminally ill caretaker..🐘🥺❤️ pic.twitter.com/uKJ3KyQDM5
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) July 22, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा हाथी अस्पताल के दरवाजे के पास गेट पर बैठा नजर आता है, जहां उसकी केयरटेकर भर्ती है. इसके बाद वो घुटने के बल धीरे-धीरे खिसकते हुए अस्पताल में दाखिल हो जाता है. इस बीच अपनी सूंड की मदद से हाथी बीमार केयरटेकर को उठाने की कोशिश करता है. हालांकि केयरटेकर काफी बीमारी और बूढ़ा नजर आ रहा है, इसलिए वो बेड से हिल भी नहीं पा रहा था. ऐसे में पास में खड़ी एक महिला ने उस बुजुर्ग का हाथ पकड़कर हाथी के सूंड को सहलाने में मदद की.