बिजली का तार बना रास्ते में रोड़ा तो उसे हटाने के लिए हाथियों के लीडर ने लगाई गजब की तरकीब, वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
हाथियों के झुंड के मनमोहक वीडियो लोगों का ध्यान अक्सर अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसी कड़ी में हाथियों के झुंड का एक और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली के तार को रास्ते से हटाने के लिए हाथियों के झुंड में शामिल उनका लीडर गजब की तरकीब आजमाता है, जिसे देखकर लोग उस हाथी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Viral Video: हाथियों (Elephants) के मनमोहक वीडियो (Adorable Video) आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. एनिमल लवर्स अक्सर इस तरह के वीडियो देखना पसंद करते हैं. खासकर हाथियों के झुंड के मनमोहक वीडियो लोगों का ध्यान अक्सर अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसी कड़ी में हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) का एक और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली के तार को रास्ते से हटाने के लिए हाथियों के झुंड में शामिल उनका लीडर गजब की तरकीब आजमाता है, जिसे देखकर लोग उस हाथी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- टस्कर चार्ज का नेतृत्व करता है और टीम को माइग्रेट करने के लिए बिजली के बाड़ को तोड़ता है. 2 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 114 लोगों ने रीट्वीट किया है और 752 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: हाथियों के झुंड को परेशान कर भीड़ ने लिया पंगा तो गजराज ने ऐसे सिखाया सबक, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथियों के एक समूह का लीडर रास्ते में रोड़ा बने इलेक्ट्रिक फेंस को तोड़कर अपने पीछे आ रहे हाथियों के लिए रास्ता बनाता है. वह अपने मजबूत दातों की मदद से ऊपर के तारों को रास्ते बड़े ही आसानी से हटा देता है, फिर उस तार को पार करके वो आगे बढ़ता है. लीडर हाथी के आगे बढ़ने के बाद उसके पीछे-पीछे अन्य हाथी भी तार को पार करके दूसरी तरफ जाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है- यह जीव समझदार होने के साथ-साथ अच्छा लीडर भी होता है.