Viral Video: हाथियों (Elephants) की गिनती जंगल (Forest) के सबसे समझदार प्राणियों में होती है. हाथी अक्सर अपने परिवार के साथ झुंड (Herd of Elephants) में रहना पसंद करते हैं. हाथी जितने समझदार होते हैं, उनका गुस्सा उतना ही ज्यादा खतरनाक माना जाता है. खासकर अगर उन्हें कोई बेवजह परेशान करे तो फिर वो उसे सबक जरूर सिखाते हैं. इसी का उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ हाथियों के झुंड को बेवजह परेशान करती दिख रही है. हालांकि हाथियों से पंगा लेना लोगों को भारी पड़ जाता है और झुंड में शामिल एक ही हाथी पूरी भीड़ पर भारी पड़ जाता है. इस घटना के वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- #हाथियों से पंगा, कल शाम गोलाघाट, असम में…क्योंकि हाथियों से पंगा लिया… शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 22.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 110 लोगों ने रीट्वीट किया है और इसे 454 लाइक्स मिले हैं.
देखें वीडियो-
#हाथियों से पंगा😢😢😢
Yesterday evening in #Golaghat #Assam.
One trampled in #NH37 near #Marangi_TE.
Kyonki HAATHI se panga liya....@ParveenKaswan@susantananda3 @SudhaRamenIFS @GolaghatPolice pic.twitter.com/TQmxqmEjM9
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 26, 2021
आईपीएस रुपिन शर्मा के अलावा इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने भी शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- एक इंसान की जान चली गई. मुझे आश्चर्य है कि किसे दोष देना है. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 172K व्यूज मिले हैं, जबकि 2,068 लोगों ने रीट्वीट और 9,261 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: गजराज को लगी जोरों की भूख तो खाने लगा भुट्टा, हाथी के मदमस्त अंदाज का हुआ हर कोई दीवाना (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
A human lost his life. I wonder whom to blame. pic.twitter.com/KQVGzRq0Ca
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 26, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड हाइवे पर सड़क पार करता दिख रहा है. हाथी सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जंगल की ओर जाते दिख रहे हैं. इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है जो जबरन हाथियों को परेशान कर रही है. भीड़ में शामिल लोग लगातार हाथियों को परेशान करते नजर आ रहे हैं. आखिर में झुंड में शामिल एक हाथी को लोगों की इस हरकत पर गुस्सा आ जाता है और गुस्साए गजराज भीड़ के पीछे दौड़ने लगते हैं. हाथी को आते देख लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.