![VIDEO: चलती हुई इलेक्ट्रिक बाइक बनी आग का गोला, धुआं उठता देख भाग खड़ा हुआ चालक VIDEO: चलती हुई इलेक्ट्रिक बाइक बनी आग का गोला, धुआं उठता देख भाग खड़ा हुआ चालक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/21-130-380x214.jpg)
EV Bike Fire: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक चलती हुई इलेक्ट्रिक बाइक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स दुकान के बाहर बाइक को रोकता है और तभी अचानक स्कूटर की सीट से धुआं उठने लगता है. कुछ ही पलों में पूरी इलेक्ट्रिक बाइक आग की लपटों में घिर जाती है. आग लगने के बाद स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि डर के मारे बाइक चला रहा व्यक्ति हेलमेट समेत तेजी से वहां से दूर भाग जाता है.
गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह घटना बैटरी में शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग के कारण हो सकती है.
ये भी पढें: Viral Video: चलती वैन में से पुलिस कर्मचारी ने बाहर बाइक सवार पर थूका, शख्स ने लगाई क्लास
चलती इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
തിരുവനന്തപുരം വിളപ്പിൽശാലയിൽ ഓടിക്കൊണ്ടിരുന്ന സ്കൂട്ടറിന് തീപിടിച്ചു | Fire Accident#fireaccident #ola #thiruvananthapuram #manoramanews pic.twitter.com/kaPBLmDaUr
— Manorama News (@manoramanews) October 8, 2024
इस दुर्घटना ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पूछा जा रहा है कि क्या इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां बैटरी और चार्जिंग सिस्टम में सुधार करने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही हैं? इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक चालकों को सलाह दी जा रही है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बैटरी को सही तरीके से चार्ज करें और चार्जिंग के दौरान हमेशा सतर्क रहें.