‘काला शा काला’ गाने पर बुजुर्ग कपल ने डांस से मचाया धमाल, सीटी और तालियां बजाने पर मजबूर हुए लोग (Watch Viral Video)
बुजुर्ग कपल का डांस (Photo Credits: Intagram)

Elderly Couple Dance Viral Video: जब भी किसी खास मौके पर म्यूजिक या डीजे बजने लगता है तो लोगों के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. किसी का बर्थडे हो या फिर शादी का खास मौका, डांस के शौकिन डांस करने का मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आए दिन डांस से जुड़े मजेदार वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ डांस वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल के डांस (Elderly Couple Dance) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग कपल पूरे जोश और उत्साह के साथ एक-दूसरे के साथ डांस करता नजर आ रहा है. इस कपल के डांस को देख वहां मौजूद लोग सीटी और तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर lifewithkeerat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इस पूरे वीडियो को देखते समय मेरे चेहरे पर स्माइल बनी रही, गॉड ब्लेस देम... वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- बस ऐसी ही लाइफ चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: देसी गाने पर भाभी ने मटकाई ऐसी कमर, डीजे फ्लोर पर डांस मूव्स देख लोग हो गए दीवाने

बुजुर्ग कपल ने किया कमाल का डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Keeratdeep Kaur (@lifewithkeerat)

वायरल हो रहे वीडियो में एक उम्र दराज पति-पत्नी पूरे जोश और उत्साह के साथ एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं. उन्होंने अपने डांस से ऐसा समा बांधा कि लोगों ने उनके लिए पूरा स्टेज ही खाली कर दिया. पति पत्नी दोनों 'काला शा काला' गाने पर डांस करते हुए लिरिक्स और बीट्स के साथ अपने मूव्स को मैच कर रहे हैं. उनका यह डांस इतने कमाल का है कि वहां मौजूद लोग सीटी और तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.