Amroha News: यूपी के अमरोहा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, यहां गजरौला थाना क्षेत्र के सलेमपुर गोंसाई गांव में विजयादशमी के दिन रामलीला के दौरान मंच पर श्री राम और रावण का किरदार निभाने वाले कलाकारों के बीच मारपीट हो गई. इस झगड़े से नाराज होकर राम बने कलाकार ने अपने कपड़े और मेकअप उतारकर गुस्से में मंच छोड़ दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को इस पूरे मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई गई, जहां इस घटना पर चर्चा हुई और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की गई.
ये भी पढें: Amroha Road Accident: अमरोहा में दो ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक चालक की जलकर मौत
रामलीला के दौरान आपस में भिड़े 'राम और रावण' के किरदार
On the day of Vijayadashami, during Ramlila, there was a fight on stage between the actors playing Shri Ram and Ravan
The incident is from #Amroha in UP pic.twitter.com/qEXrFbHxtS
— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) October 14, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रामलीला के दौरान राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन हो रहा है, तभी रावण बने कलाकार ने अचानक राम बने कलाकार को धक्का दे दिया. धक्का लगने से राम बने कलाकार गिर गए और फिर दोनों के बीच गुस्से में हाथापाई शुरू हो गई. यह दृश्य देख रामलीला देख रहे दर्शक भी हैरान रह गए और तुरंत मंच पर चढ़कर दोनों के बीच झगड़ा शांत कराने की कोशिश की. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाया गया, लेकिन तब तक माहौल काफी गर्म हो चुका था. इस दौरान राम बने कलाकार ने अपने कपड़े और मेकअप उतारकर गुस्से में मंच छोड़ दिया।
गजरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार का कहना है कि इस घटना की उन्हें जानकारी नहीं है. अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस घटना के बाद रामलीला का मंचन पूरा हुआ लेकिन दर्शकों में यह घटना लंबे समय तक याद रहेगी.