Durga Puja 2020: एक कलाकार ने बनाई मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा, डॉक्टर के वेश में रही हैं महिषासुर रूपी कोरोना वायरस का वध (See Viral Pics)
दुर्गा पूजा 2020 (Photo Credits: Facebook)

Durga Puja 2020: शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) का पावन पर्व चल रहा है और भक्तों पर मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. इसी बीच 22 अक्टूबर से दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत हो रही है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण उत्सव को व्यापक तौर पर मनाने के बजाय लोग सादगी से मनाएंगे. दुर्गा पूजा उत्सव की रौनक पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, त्रिपुरा, झारखंड और बिहार में देखते ही बनती है. हाल ही में पश्चिम बंगाल (West Bengal) से देवी दुर्गा की अनोखी प्रतिमा की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें देवी दुर्गा अपने बच्चों के साथ प्रवासी मजदूर मां के रूप में नजर आ रही थीं. अब मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें मां दुर्गा एक डॉक्टर (Maa Durga as Doctor) की वेशभूषा में महिषासुर रूपी कोरोना वायरस (Coronavirus) का वध कर रही हैं.

फेसबुक यूजर नित्या पॉल ने देवी दुर्गा की प्रतिमाओं को शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है. मां दुर्गा कोरोना वायरस से बचाती हैं. इस प्रतिमा को सिलीगुड़ी के कलाकार जितेन पॉल ने बनाया है. पहली तस्वीर में देवी दुर्गा हल्के गुलाबी रंग की साड़ी में लैब कोट पहने हुए और गले में स्टेथोस्कोप लगाए दिख रही हैं. एक अन्य छवि में देवी दुर्गा डॉक्टर के रूप में महिषासुर रूपी कोरोना वायरस का वध कर रही हैं. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो उनके हाथ में त्रिशूल के बजाय एक लंबी सिरिंज है. यह भी पढ़ें: कोलकाता के Barisha Club Durga Pujo 2020 Pandal में देवी दुर्गा की अनोखी प्रतिमा, अपने बच्चों के साथ प्रवासी मजदूर मां के रूप में आईं नजर, देखें तस्वीर

देखें तस्वीरें-

डॉक्टर रूपी देवी दुर्गा के साथ उनके बच्चों को कोरोना वायरस योद्धाओं के तौर पर तैयार किया गया है. भगवान गणेश को पुलिस अधिकारी के रूप में दर्शाया गया है, जबकि कार्तिकेय को क्लिनर के तौर पर दिखाया गया है. मां लक्ष्मी को एक नर्स के तौर पर मां सरस्वती को एक शिक्षक के तौर पर चित्रित किया गया है. इन मनमोहक तस्वीरों को जब फेसबुक पर शेयर किया गया तो यह तेजी से वायरल हो गईं. तस्वीरों ने तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया और उन्होंने इन प्रतिमाओं को बनाने वाले कलाकार की सराहना की है.