Chennai Cyclone: चक्रवात के चलते परिसर में भर गया पानी, दादा ने अपने पोते-पोती के साथ कुछ इस तरह से की मस्ती (Watch Video)
चेन्नई चक्रवात (Photo Credits: X)

Chennai Cyclone: चेन्नई (Chennai) में आए चक्रवात (Cyclone) फेंगल की वजह से इतनी बारिश हुई कि कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं. इसके बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चक्रवात के चलते रिहायशी इलाके के एक परिसर में पानी भरा हुआ है और उस पानी में दादा अपने पोते-पोती के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शख्स ने अपने पोते-पोती के साथ पानी में मस्ती करने का ऐसा तरीका निकाला है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि भारतीय बुरे वक्त में भी खुशी की वजह ढूंढ ही लेते हैं.

इस वीडियो को @Chai_Angelic नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दादा जी अपने पोते-पोतियों के साथ. चेन्नई चक्रवात. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 872k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिख है- आपदा में अवसर, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- कभी नहीं सोचा था कि चक्रवात में ऐसे मौज भी हो सकती है. यह भी पढ़ें: Tamil Nadu School Holiday: तमिलनाडु में तूफ़ान फेंगल के चलते भारी बारिश, विल्लुपुरम और कुड्डालोर में आज सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

पोते-पोती के साथ मस्ती करते दादा जी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश की वजह से घर के परिसर में लबालब पानी भरा हुआ है. ऐसे में दादा जी अपने पोते-पोती के साथ मस्ती करने का तरीका ढूंढ निकालते हैं. वो फुलाने वाली रबर की नाव को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से रस्सी की मदद से बांध देते हैं. इसके बाद वो उस नाव में बच्चों को बैठाकर स्कूटर को पानी में चलाते हुए मस्ती करने लगते हैं. इस नजारे को दूर खड़े बच्चों के पिता ने कैमरे में कैद कर लिया, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है.