Tamil Nadu School Holiday: तमिलनाडु में तूफ़ान 'फेंगल' के कारण भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश को चलते विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिलों में आज (3 दिसंबर 2024) सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. ताकि वे किसी हादसे का शिकार ना हो सके. फिलहाल फेंगल के तमिलनाडु समेत अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे सड़क परिवहन और सामान्य जीवन प्रभावित हो सकता है.
वहीं चक्रवात फेंगल के कारण प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कृष्णागिरी जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. चक्रवात फेंगल के चलते हो रहे भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर उथांगरई तालुका में देखा जा रहा है. यह भी पढ़े: Fengal Cyclone: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में तूफ़ान फेंगल के चलते बड़ा हादसा, चट्टान फिसलकर एक घर पर गिरने से 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत, VIDEO
भारी बारिश के चलते बस अड्डे में बाढ़ का पानी घुसा:
भारी बारिश के चलते उथांगरई बस अड्डे में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिस वजह से वहां खड़ी कई बसें पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई हैं. बाढ़ का पानी सड़कों पर बह रहा है, इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इलाके के कई घरों में भी पानी घुस गया है. लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। वहीं मिट्टापल्ली, पुरुकलापल्ली और इलाचियूर गांवों में बाढ़ की स्तिथि बन गई है.
रिहायशी इलाकों में पानी घुसने से लोगों को किया गया शिफ्ट:
सिंगारपट्टई में पेरियार झील भर जाने से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. इस कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीसी वेलफेयर हॉस्टल में भी पानी भर गया है, जिसके चलते आठ छात्रों को उथांगरई के दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया