मोहब्बत के दिन मतदान: गोवा में वैलेंटाइन डे के दिन DRY DAY, चुनाव आयोग हो रहा ट्रोल, मीम्स वायरल
(Photo : Twitter)

गोवा, 8 जनवरी : वैलेंटाइन-डे (Valentine's day) को लेकर वर्तमान समय में दुनियाभर के युवाओं में उत्साह देखने को मिलता है. आम तौर पर इसे प्यार का इजहार करने का दिन माना जाता है, लेकिन गोवा (Goa) में इस बार  वैलेंटाइन डे मनाने का सपना देखने वालों को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ सकता है.गोवा में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के कारण वैलेंटाइन डे (Valentine's day) के दिन यानि 14 फरवरी (14 February) को ड्राई डे (Dry Day) रहेगा. चुनाव आयोग ने शनिवार को गोवा सहित पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. गोवा समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

गोवा में 14 फरवरी 2022 को वेलेंटाइन डे पर विधानसभा चुनावों के लिए मतदान (Voting) होगा, ट्विटर यूजर्स इसको लेकर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा " "प्रेमी युगलों के लिए एक मिनट का मौन" पता नहीं क्यों चुनाव आयोग ने प्यार के दिन को मतदान के दिन में चुना, नेटिज़न्स ने इस मुद्दे पर बड़ी संख्या में ट्वीट किए है.

गोवा में चुनाव

गोवा की विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी 2022 को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. यहां के सरकार का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. गोवा में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, इसके बावजूद वो सरकार नहीं बना सकी. 13 सीटें जीतकर बीजेपी ने  एमजीपी, जीएफपी और दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बना ली. उस दौरान मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया. 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया.