सबसे ज्यादा लंबी नाक वाला कुत्ता बना इंटरनेट सेंसेशन! देखें Eris की वायरल तस्वीरें
दुनिया का सबसे लंबी नाक वाला कुत्ता, (Photo Credits: eriszoi Instagram)

असामान्य नाक वाला एक कुत्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक साल के एरिस को दुनिया का सबसे लंबा थूथन वाला कुत्ता कहा जाता है. एरिस के मालिक जॉय किड-काम्बॉयरियन (Joey Kidd-Kambourian) का कहना है कि जो भी एरिस को देखता है इसके बारे में पूछताछ करने लगता है. लोग अक्सर एरिस की नाक के बारे में उनसे पूछताछ करते हैं. एरिस अपनी लम्बी नाक की वजह से लोगों को आकर्षित करता है. एरिस के मालिक ने उसका एक इन्स्टाग्राम पेज बनाया है. आज एरिस के एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. एरिस अपनी लंबी नाक की वजह से इंटरनेट पर छाए हुए हैं. एरिस के मालिय जॉय को उसकी वजह से फेम मिल रहा है. जॉय अक्सर एरिस के साथ अपने वीडियो और इमेजेस सोशल मीडिया पेज पर अपडेट करते रहते हैं.

एक लीडिंग मैगनीज को दिए इंटरव्यू के अनुसार उन्होंने बताया कि, 'मुझे जुलाई 2018 में एरिस मिला था और तब से मेरी जिंदगी बदल गई. सोशल मीडिया पर एरिस की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "हमने वास्तव में एरिस के इंस्टाग्राम को एक स्क्रैपबुकिंग प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था, जिसे हमने उसके ग्रोथ को देखने और हर दिन उसकी एक फेवरेट तस्वीर पोस्ट करने के इरादे से बनाई थी.

देखें तस्वीरें:

दुनिया का सबसे लंबी नाक वाला कुत्ता:

 

View this post on Instagram

 

#snooterday surprise! Eris let us sleep in all the way till 8!!! Hope everybody is having a lovely weekend. - @daisy_thesaluki asked yesterday how many kisses can fit along her snoot and we’ve tried and we’ve tried and we can’t get from on side to the other. New record is 19 before she gets bored, and that goes from her nose to right about between her eyes. So. Close. ——————————————————— #borzoi #russianwolfhound #wolfhound #dailyfluff #floof #weirddog #snoot #dogsofinstagram #rva #sighthound #doggo #instadog #happydog #dogsofig #smilingdog #happiness #dogstagram #cute #ilovemydog #sillydog #longdog ———————————————————

A post shared by Eris The Borzoi (@eriszoi) on

बाकी कुत्तों से बहुत अलग है एरिस:

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे छोटी गाय, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान

दूर-दूर से लोग एरिस से मिलने आते हैं. वो इसके साथ खेलते हैं, समय बीताते हैं और चले जाते हैं. एरिस बाकी कुत्तों से अलग है. उसकी सूंघने की क्षमता भी बाकी कुत्तों से अलग है.