बाघ के कान को दबोचकर काटने लगा कुत्ता, देखते ही देखते दोनों के बीच शुरु हो गई जबरदस्त लड़ाई (Watch Viral Video)
बाघ और कुत्ते की लड़ाई (Photo Credits: Instagram)

Dog vs Tiger Viral Video: आवारा कुत्तों (Stray Dogs) और पालतू कुत्तों (Pet Dogs) को आपने कई बार दूसरे जानवरों (Animals) के साथ लड़ते हुए तो देखा ही होगा. खासकर कुत्ते (Dog) और बिल्ली (Cat) की लड़ाई बेहद आम है और कभी-कभी ये दोनों जानवरों दोस्तों की तरह मिलकर खेलते हुए भी दिखाई देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी एक कुत्ते को किसी खूंखार बाघ (Tiger) से पंगा लेते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता बाघ से न सिर्फ पंगा लेता है, बल्कि उसके कान को दबोचकर काटने लगता है और देखते ही देखते दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई शुरु हो जाती है.

इस वीडियो को एनिमल पावर नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- डॉग बनाम टाइगर... इस वीडियो को अब तक 4.6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी चिड़ियाघर का है, क्योंकि कुछ पर्यटक इस लड़ाई को देखते हुए भी नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Video: मध्य प्रदेश के वन अभ्यारण्य में बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखे लोग, भयावह वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Animal Power (@animals_powers)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता एक बाघ के कान को काटने की कोशिश करता है. इस दौरान बाघ कुत्ते को कई बार पंजे से मारता भी है, बावजूद इसके कुत्ता उसके कान को नहीं छोड़ता है. वहीं पास में एक शेर भी बैठा हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो इस लड़ाई से दूर ही रहना चाहता है. दोनों के बीच के इस जबरदस्त घमासान को वहां मौजूद कुछ लोग देखते हुए दिखाई दे रहे हैं.