इस महिला के कान में हो रहा था जोरदार दर्द, डॉक्टर अंदर का नजारा देखकर हो गई हैरान
कान से बाहर निकली गई छिपकली, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

लोगों के कान में आमतौर पर सोते समय चींटी और छोटे-मोटे कीड़े मकौड़े घुस जाते हैं. लेकिन कान में छिपकली घुस जाने वाली घटना हैरान कर देने वाली है. अगर हम आपको कहें कि एक महिला के कान में छिपकली घुस गई है तो आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन ये सच. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की एक महिला के कान में छिपकली घुस गई थी. इस मामले के सामने आने के बाद सभी हैरान हैं. बैंकॉक की इस महिला के कान में काफी दिनों से खुजली हो रही थी और तेज दर्द भी होने लगा था. जिसके बाद महिला डॉक्टर के पास पहुंची. डॉक्टर के लगा कि महिला के कान में चींटी या कोई छोटा कीड़ा घुस गया होगा. इसलिए उन्होंने कान में डालने के लिए एक ड्रॉप दिया. लेकिन ड्रॉप डालने के बाद भी कान से कुछ नहीं निकला. डॉक्टर ने चिमटे की मदद से महिला के कान से जब छिपकली निकाली. छिपकली को देखकर डॉक्टर हैरान रह गई.

डॉक्टर ने बताया कि जब छिपकली को महिला के कान से निकाला गया तब वो जिन्दा थी. कान में छिपकली कैसे घुसी इसका पता नही चल पाया है. फिलहाल महिला ठीक है.

यह भी पढ़ें: चीन: मकड़ी ने 60 साल के व्यक्ति के कान में घुसकर बुने जाले, डॉक्टर्स हुए हैरान, देखें वीडियो

कान में से छिपकली निकलने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था. एक शख्स के कान के अंदर मकड़ी घुस गई थी यही नहीं उसने कान के अंदर जले भी बुन लिए थे.