एक चीनी व्यक्ति को काफी समय से कान में खुजली और ड्रम बजने की आवाज आने की शिकायत थी. ये शिकायत लेकर व्यक्ति यंग्ज़हौ यूनिवर्सिटी (Yangzhou University) मेडिकल स्कूल के ईएनटी विशेषज्ञ के पास गया. पहले तो डॉक्टर्स को व्यक्ति के कान में कुछ नहीं मिला. लेकिन जब उन्होंने माइक्रोस्कोप की मदद से कान के अंदरूनी हिस्से में देखा तो उन्हें उस आदमी के कान के अंदर एक ग्रे मकड़ी दिखी, उसने कान में जाले बुने थे. जिसे देखते ही वो चौक गए. डॉक्टर्स ने बताया कि व्यक्ति के कान में ये मकड़ी काफी समय से रह रही थी और जाले बुन रही थी जिसकी वजह से व्यक्ति के कानो में खुजली होती थी.
पीड़ित व्यक्ति का नाम ली ( Li) है. डॉक्टर्स ने शख्स के कान का इलाज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर्स ने व्यक्ति के कान में मकड़ी होने की जानकारी दी है. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो
यह भी पढ़ें: महिला की आंखो में मधुमक्खियों का घर देख, डॉक्टरों के उड़े होश, बेहद हैरान कर देने वाली खबर, देखें वीडियो
डॉक्टर्स ने बताया कि मकड़ी काफी समय से 'ली' के कान के अंदर रह रही थी. गहन जांच के बाद डॉक्टरों ने बेहद सावधानी से मकड़ी को पानी के जरीए शख्स के कान से बाहर निकाल दिया है और उसे मकड़ी की वजह से कान में कोई चोट भी नहीं आई थी.