महिला की आंखो में मधुमक्खियों का घर देख, डॉक्टरों के उड़े होश, बेहद हैरान कर देने वाली खबर, देखें वीडियो
महिला की आंख से निकाली गई मधुमक्खी, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

अब तक आपने मधुमक्खियों के छत्तों को पेड़ पर या घर के किसी कोने में देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना या देखा कि मधुमक्खियों ने एक महिला की आंख में घर बना लिया है? नही न! लेकिन यही सच है. ताइवान में ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे देखने के बाद डॉक्टर्स भी हैरान हो चुके हैं. काम करने के दौरान महिला की आंख में अचानक कोई चीज चली गई, उसके बाद से लगातार उसकी आंखों से आंसू आने लगे और सूजन आ गई. जब आंखों से पानी आना बंद नहीं हुआ तो महिला डॉक्टर के पास पहुंची. टेस्ट के बाद डॉक्टरों को महिला की आंख में कोई चीज चलती हुई दिखाई दी. ये देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए, किसी इंसान की आंख में मधुमक्खियां मिलना, ये उनके लिए पहला मामला था और काफी चौंका देने वाला भी था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर को महिला की आंख के अंदर 3 मिलीमीटर की मधुमक्खी दिखाई दी. डॉक्टर्स की टीम ने माइक्रोस्कोप की मदद से जिंदा मधुमक्खियों को एक-एक कर बाहर निकाला. ये मधुमक्खियां महिला की आंख के सॉकिट (आंख का गड्ढा) में मौजूद थीं. महिला का फॉयिन यूनिवर्सिटी अस्पताल में इलाज जारी है. उसकीआंख से जिंदा मधुमक्खी निकाल दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के दौरान पुरुष के पेट से निकला यह फीमेल बॉडी पार्ट, जिसे देख डॉक्टर भी रह गए दंग

आपको बता दें कि मधुमक्खियों के आंखों में रहने का ये दुनिया का पहला मामला है. जिसे सुनने के बाद डॉक्टर तो हैरान हैं ही लोग भी बहुत हैरान हैं. आंखें हमारे शरीर का बहुत ही डेलिकेट हिस्सा है. इसके अंदर थोड़ी सी धूल मिट्टी भी चली जाती है तो आंख का बुरा हाल हो जाता है.