Fact-Check: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राफेल के विदाई का वीडियो फ्रांस का नहीं इटली का है, यहां पढ़ें खबर की पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राफेल की विदाई के वीडियो का सच (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ विमानों का जो तीन रंगों की पट्टी छोड़ते हुए एक बिल्डिंग के उपर से गुजर रहे हैं उनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह हाल ही में फ्रांस (France) से भारत (India) आए राफेल विमानों की विदाई का वीडियो है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंची शानदार बिल्डिंग के उपर से कुछ जेट विमान तेजी से हरा, सफेद और लाल रंग का धुआं छोड़ते हुए गुजर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो को 'भारत में राफेल लैंडिंग की बात सभी ने की लेकिन फ्रांस ने भारतीय तिरंगे के साथ विदाई दी.' कैप्शन के साथ वायरल किया जा रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पूरी तरह से गलत है. यह फ्रांस का नहीं वरन इटली (Italy) के गणतंत्र दिवस समारोह का एक पुराना वीडियो है. जिसे भारत में फ्रांस द्वारा राफेल विमानों की विदाई का कहकर फैलाया जा रहा है. इटली में 2 जून को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दौरान इटली की वायु सेना बेहद शानदार स्टंट करती है. सेना के जवान विमानों द्वारा आसमान में करतब दिखाते हुए इटली का झंडा बनाते हुए गुजरते हैं.

यह भी पढ़ें- अंबाला: भारत पहुंचा पांच राफेल लड़ाकू विमान, भारत की वायु शक्ति में करेंगे इजाफा

वहीं वीडियो में देखी जा रही शानदार बिल्डिंग इटली की विक्टर इमैनुएल II राष्ट्रीय स्मारक है, जहां पर ​गणतंत्र दिवस की परेड शुरू होती है. वायरल वीडियो में इटली का राष्ट्रीय झंडा भी देखा जा सकता है.

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस वीडियो को गलत कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इससे पहले भी इस वीडियो को कई दावों के साथ वायरल किया जा चूका है. पिछले साल इसी वीडियो को लंदन के ट्रैफलगर स्क्वायर में भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ इस तरह से उत्सव मनाया गया कैप्शन के साथ वायरल किया गया था.