Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इफ्तार पार्टी में देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 में शामिल होने की बजाय इफ्तार पार्टी में जाना ज्यादा जरूरी समझा. इस वीडियो को फेसबुक पेज 'Troll Indian Politics' से शेयर किया गया है और इसे 3,000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, लेकिन इस वायरल दावे की हकीकत कुछ और ही है.
क्या अखिलेश यादव इफ्तार पार्टी में शामिल हुए लेकिन महाकुंभ 2025 में नहीं गए?

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अखिलेश यादव
UP : लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव इफ्तार पार्टी में शामिल हुए @yadavakhilesh | #AkhileshYadav | Akhilesh Yadav pic.twitter.com/H6x5QG8dsT
— News24 (@news24tvchannel) March 29, 2025
कुंभ में ना जाने का दावा निकला फर्जी
महाकुंभ की पुण्य-यात्रा!
महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है, वो भी संगम के किनारे ही मतलब जीवन में एक बार और वो भी नदियों के मिलन स्थल पर, इसीलिए इससे ये संकल्प लेना चाहिए कि हमें जो जीवन मिला है वो अलग-अलग दिशाओं से आती हुई धाराओं के मिलन से ही अपना सही अर्थ और मायने पा सकता है।… pic.twitter.com/ml4MJuNNai
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 27, 2025
कुंभ में ना जाने का दावा निकला फर्जी
thequint.com की फैक्ट चेक रिपोर्ट ने इस वीडियो की पूरी पड़ताल की है. जांच में पता चला कि यह वीडियो 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित इफ्तार पार्टी का है, जिसमें अखिलेश यादव शामिल हुए थे. अब सवाल यह था कि क्या वाकई अखिलेश यादव महाकुंभ में नहीं गए थे? इस दावे की भी जांच की गई. इस दौरान पता चला कि अखिलेश यादव ने प्रयागराज में कुंभ मेले में पवित्र स्नान किया था.
अखिलेश यादव ने खुद अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट से उस दिन की तस्वीरें शेयर की हैं. Live Hindustan, UP Tak, ABP Live, और Zee Bihar Jharkhand समेत कई बड़े मीडिया चैनलों ने भी इस खबर को कवर किया.
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह
सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है कि अखिलेश यादव महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कुंभ में डुबकी लगाई और इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए. एक धर्म को चुनने और दूसरे को नकारने का कोई मामला नहीं है.













QuickLY