Fact Check: क्या अखिलेश यादव इफ्तार पार्टी में शामिल हुए, लेकिन महाकुंभ 2025 में नहीं गए? वायरल दावा निकला फर्जी, जानें असली सच्चाई (Watch Video)
Photo Credit- @itrollpolitics/Facebook

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इफ्तार पार्टी में देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 में शामिल होने की बजाय इफ्तार पार्टी में जाना ज्यादा जरूरी समझा. इस वीडियो को फेसबुक पेज 'Troll Indian Politics' से शेयर किया गया है और इसे 3,000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, लेकिन इस वायरल दावे की हकीकत कुछ और ही है.

ये भी पढें: Fact Check: वेबसाइट ‘www.lpggasvitrakchayan.com’ क्या PSU ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से LPG डीलरशिप ऑफर कर रही है? जानें वायरल खबर का सच

क्या अखिलेश यादव इफ्तार पार्टी में शामिल हुए लेकिन महाकुंभ 2025 में नहीं गए?

Credit- @itrollpolitics/Facebook

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अखिलेश यादव

कुंभ में ना जाने का दावा निकला फर्जी

कुंभ में ना जाने का दावा निकला फर्जी

thequint.com की फैक्ट चेक रिपोर्ट ने इस वीडियो की पूरी पड़ताल की है. जांच में पता चला कि यह वीडियो 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित इफ्तार पार्टी का है, जिसमें अखिलेश यादव शामिल हुए थे. अब सवाल यह था कि क्या वाकई अखिलेश यादव महाकुंभ में नहीं गए थे? इस दावे की भी जांच की गई. इस दौरान पता चला कि अखिलेश यादव ने प्रयागराज में कुंभ मेले में पवित्र स्नान किया था.

अखिलेश यादव ने खुद अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट से उस दिन की तस्वीरें शेयर की हैं. Live Hindustan, UP Tak, ABP Live, और Zee Bihar Jharkhand समेत कई बड़े मीडिया चैनलों ने भी इस खबर को कवर किया.

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह

सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है कि अखिलेश यादव महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कुंभ में डुबकी लगाई और इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए. एक धर्म को चुनने और दूसरे को नकारने का कोई मामला नहीं है.