Desi Spider-Man Viral Video: आपने फिल्मों और कार्टून में स्पाइडर-मैन को तो देखा ही होगा, जो लोगों की मदद करता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी स्पाइडर-मैन को रोटी बनाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक देसी स्पाइडर-मैन (Desi Spider-Man) छत पर बैठकर चूल्हे पर रोटियां बनाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में सुपरहीरो स्पाइडर-मैन को अपनी सामान्य कलाबाजियों के बजाय खाना पकाने के टैलेंट को दिखाते हुए दिखाया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों को जहां हंसी आ रही है तो वहीं लोग देसी स्पाइडर-मैन के जमकर मजे भी ले रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को jaipur_ka_spiderman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे नौ लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- स्पाइडरमैन: मां घर पर नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा है- स्पाइडरमैन: वर्क फ्रॉम होम... यह भी पढ़ें: Spider-Man Dancing Viral Video: स्पाइडर-मैन ने हरे रामा-हरे कृष्णा पर किया ऐसा बेहतरीन डांस, वीडियो देख हर कोई हो गया दीवाना
छत पर रोटी बनाता देसी स्पाइडर-मैन
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहनकर खुद को भारतीय शहरों के जीवन के अनुकूल ढालने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह स्पाइडर-मैन घर की छत पर बैठकर रोटियां बेल रहा है और फिर उसे चूल्हे पर सेक रहा है. इस स्पाइडर-मैन को रोटी बनाते देख लोग जमकर उसके मजे ले रहे हैं और यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.