नई दिल्ली: TikTok का बुखार लोगों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस सोशल मीडिया ऐप (Social Media App) का इस्तेमाल करने वाले लोग TikTok वीडियो बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के तैयार हो जाते हैं. टिकटॉक पर वीडियो (TikTok Video) बनाने का बुखार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की दो महिला कांस्टेबल (2 Woman Constable) पर भी देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की दो महिला कांस्टेबल का टिकटॉक वीडियो (TikTok Video Viral On Internet) तेजी से वायरल हो रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि ये दोनों महिला कांस्टेबल वर्दी में नजर आ रही हैं और इस वीडियो को उन्होंने ड्यूटी के वक्त बनाया है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये दोनों महिला पुलिस कांस्टेबल हरियाणवी गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस वीडियो को दिल्ली के किस इलाके में शूट किया गया है, लेकिन इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दोनों को किसी वीवीआईपी स्थान पर ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है. ड्यूटी के समय हरियाणवी गाने पर बनाया गया यह टिकटॉक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Tik Tok का बुखार: महिला पुलिस कर्मचारी का जेल में डांस करते हुए वीडियो वायरल, हुई सस्पेंड, देखें Video
दिल्ली पुलिस की 2 महिला कांस्टेबल का TikTok Video -
Y hai delhi police pm security mai chook krte huye tik tok bnane mai busy. pic.twitter.com/fG0k763WWw
— Priyang Bhardwaj (@Hemant749091) July 30, 2019
हालांकि ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले गुजरात के मेहसाणा जिले के लंघनाज स्थित पुलिस स्टेशन के भीतर एक महिला सिपाही के डांस का टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें महिला सिपाही सिविल कपड़े में लॉकअप के बगल में नाचती हुई दिखाई दे रही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस थानों के अनुशासन और नियमों पर सवाए उठाए जाने लगे. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की इन दो महिला कांस्टेबल का यह वीडियो भी कई सवाल खड़े कर रहा है.