गुजरात: पुलिस स्टेशन के अंदर डांस कर रही एक महिला सिपाही का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया ऐप TikTok पर वायरल हुआ, जिससे गुजरात पुलिस को भारी शर्मिंदगी हुई. वीडियो में महिला सिपाही सिविल कपड़े पहने हुए लॉकअप के बगल में नाचती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो को सोशल मीडिया चैनल पर बड़े पैमाने पर शेयर किया गया और साथ ही साथ देश के पुलिस थानों के अनुसाशन और नियमों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. एक स्थान पर जहां अपराधियों को सजा के रूप में सलाखों के पीछे रखा जाता है, ताकि उन्हें सुधारा जा सके. जेल में नाचने गाने से उसका अनुसाशन बिगड़ सकता है, इसलिए ये सब ड्यूटी के बाद करना करना चाहिए.
ये वीडियो गुजरात के मेहसाणा जिले के लंघनाज में एक पुलिस स्टेशन के अंदर शूट किया गया है. गुजरात पुलिस के उच्च अधिकारियों ने ये वीडियो देखने के बाद कड़ा रुख अपनाया हैं. डीवाईएसपी मंजिता वंजारा ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने महिला पुलिसकर्मी की पहचान और वीडियो का पूरा फूटेज शूट करनेवाले का पता लगाने के निर्देश दिए हैं.
I am hearing that Gujarat police has suspended this cop for a TikTok video. pic.twitter.com/WeOWjXXTHB
— Himanshu Shekhar (@HimaanshuS) July 24, 2019
इस मामले पर डीवाईएसपी मंजिता वंजारा ने जांच के आदेश दिए हैं और मीडिया से बात की आइए दिखाते हैं उनका बयान
Gujarat: Lady cop on duty made TikTok video where she can be seen dancing next to lockup in Langhanaj police station, Mehsana. Video of incident has gone viral. She was dressed in civilian clothes. Police says,"concerned cop, Arpita Chaudhary has been suspended from duty." (24/7) pic.twitter.com/r9jb2cCwBa
— ANI (@ANI) July 24, 2019
यह भी पढ़ें: Tik Tok ऐप पर दो बदमाशों को वीडियो बनाना पड़ा भारी, वीडियो में लहरा रहे थे पिस्टल
बता दें कि TikTok ऐप दुनिया भर में बहुत फेमस हो गया है. ये ऐप गलत कारणों की वजह से भी चर्चा में है. इस पर गोपनीयता से संबंधित मुद्दों पर सरकारी जांच चल रही है. अभी पिछले हफ्ते, दिल्ली में एक महिला ने एक वीडियो शूट किया, जिसमें वह ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल के साथ बस के अंदर डांस करती हुई दिखाई दी थी. इन तीनों अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा.