Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं, जहां एक जानवर खुद को जीवित रखने के लिए दूसरे जानवर का शिकार करते हैं. यही वजह है कि अक्सर खूंखार शिकारी जानवरों (Animals) को देखकर उनसे कमजोर जानवरों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. वाइल्ड लाइफ से जुड़े तमाम वीडियोज में इन दिनों सोशल मीडिया पर हिरण (Deer) और बाघ (Tiger) का वीडियो तहलका (Viral Video) मचा रहा है. वीडियो में हिरण के सामने अचानक एक बाघ आ जाता है, जिसे देखकर हिरण की डर के मारे हालत खराब हो जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर न सिर्फ तहलका मचा रहा है, बल्कि लोगों को हैरान भी कर रहा है.
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बाघ एक साधु है जो आपको परेशान नहीं करेगा. यह जितना हो सके अपने संयम को बनाए रखने की कोशिश करता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 71.3k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra: यवतमाल के टिपेश्वर टाइगर रिजर्व में स्थित रिसॉर्ट में पहुंचा बाघ, यह अभ्यराण्य 20 बाघों का है निवास स्थान
देखें वीडियो-
The tiger is a monk. It won't bother you, or be bothered by you. It tries to maintain its composure as much as it can. Even if you are around it, it will most likely be unfazed. And even when a tiger expresses its aggression, it is mock. It's a construct. pic.twitter.com/FcxsduIMx2
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) March 1, 2023
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं, एक तरफ जहां कई लोगों ने इसे काफी भयानक और डरावना बताया है तो वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स का कहना है कि बाघ भूखा नहीं है, वरना कब का शिकार बना चुका होता. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ रास्ते में बैठा है, जबकि सामने एक हिरण नजर आ रहा है. बाघ अचानक से उठकर चलने लगता है, जिसे देखकर हिरण की हालत खराब हो जाती है, लेकिन बाघ उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.